बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र की ओर से लोधा स्कूल में केंद्र की अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत के निर्देशन में गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्र की संरक्षक आशा मित्तल के सानिध्य में किया। स्कूल की प्राचार्य बबीता चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।
मित्तल ने बेटियों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्र की ऋषि कन्या व्यास और संध्या लोकवानी ने झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ों के स्लोगन से जागरूक किया। सभी बेटियों को केंद्र की ओर से 80 सेनेटरी पैड बांटे। सुधा तलवाडिया, अनीता रोकड़िया, मंगला चौबीसा, ऊषा पोरवाल, रमिला गामोठ, मंजुला कोठारी, आशा अग्रवाल, कांता भाटी, भारती तलरेजा ने अपने विचार साझा किए। स्कूल से सुमन, तारा, नियति, महेश पंड्या ने सहयोग और संचालन प्रीतेश अधिकारी ने किया। यह जानकारी केंद्र की सचिव गीता चौधरी ने दी।
You may also like
IPL 2025 Auction से जुड़ी सारी जानकारी, समय, वेन्यू और किसी टीम के पास हैं कितने पैसे
खाते ही किडनी में पत्थर बना सकती है हल्दी, खाने में डालने की है एक सही मात्रा, लोग नहीं जानते 6 खतरे
मजेदार जोक्स: बेटा रो रहा था
भारत 330 मिलियन टन खाद्यान का कर रहा उत्पादन, 50 बिलियन डॉलर का हो रहा निर्यात: कृषि मंत्री
यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सबसे धीमी शुरुआत, सेल्फी प्वाइंट पर दिखाई दिए वोटर