Top News
Next Story
NewsPoint

Nagaur प्रेमिका ने कुएं में छलांग लगाई तो प्रेमी ने बदला इरादा, आरोपी हिरासत में

Send Push
नागौर न्यूज़ डेस्क , नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के एक खेत में बतौर बंटाईदार काम करने वाले किसान की नाबालिग बेटी के प्रेमी के चक्कर में आकर कुएं में कूदने की बात सामने आई है। प्रेमी युवक की निशानदेही पर पुलिस मंगलवार को रात तक कुएं से नाबालिग को तलाशने में जुटी रही। कुएं में पानी भरा होने से देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा।जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले जसरासर थाना क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति अपने परिवार के साथ नागौर के एक खेत पर बंटाईदार के रूप में पिछले कुछ समय से कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान उसकी नाबालिग पुत्री पड़ौसी युवक के प्रेम जाल में फंस गई। वह दो नवम्बर की रात उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया। इस संबंध में बालिका के परिजनों ने श्रीबालाजी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बालिका दो नवम्बर की शाम को उनके साथ सोई थी, लेकिन रात 11 बजे वह अपने बिस्तर पर नहीं मिली। आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसला कर ले गया।

किशोरी मिलने पर तय होगी जांच की दिशा

पुलिस युवक के बयान के आधार पर आगे जांच कर रही है। कुएं से किशोरी को निकालने के बाद आगे की जांच की जाएगी। युवक सच बोल रहा है या झूठ, इसका फैसला भी बाद में ही हो पाएगा।नागौर पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही के आधार पर कुएं से पानी निकालकर किशोरी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। शाम को एसडीआरएफ की टीम पहुंची , लेकिन अंधेरा होने के कारण काम धीमा हो गया।

नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी एंगल से जांच की। उसमें पड़ौस में रहने वाले युवक से फोन पर बातचीत करना सामने आया। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वे दोनों पहले नोखा गए। वहां से पांचू थाना क्षेत्र के साठिका गांव के निकट एक सूने कुएं के पास पहुंचे और उसमें कूदकर जान देने का निर्णय किया। एसपी ने बताया कि कुएं में पहले लड़की कूदी, उसे देखकर लड़के ने विचार बदल लिया और वापस घर आ गया। पुलिस कुएं से नाबालिग की तलाशी के प्रयास कर रही है। कुएं में पानी होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। किशोरी के मिलने के बाद ही अब जांच आगे बढ़ सकेंगी।

पुलिस रख रही फूंक-फूंक कर कदम

नाबालिग बालिका के मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। हालांकि भगाने वाले युवक का कहना है कि दोनों ने एक साथ मरने का निर्णय किया और पहले बालिका कुएं में कूदी, उसके बाद उसने विचार बदल दिया। पुलिस इस मामले में पहले किशोरी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व हुए गुड्डी हत्याकांड में भी पुलिस को शव बरामद नहीं हो पाया था।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now