किशोरी मिलने पर तय होगी जांच की दिशा
पुलिस युवक के बयान के आधार पर आगे जांच कर रही है। कुएं से किशोरी को निकालने के बाद आगे की जांच की जाएगी। युवक सच बोल रहा है या झूठ, इसका फैसला भी बाद में ही हो पाएगा।नागौर पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही के आधार पर कुएं से पानी निकालकर किशोरी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। शाम को एसडीआरएफ की टीम पहुंची , लेकिन अंधेरा होने के कारण काम धीमा हो गया।
नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी एंगल से जांच की। उसमें पड़ौस में रहने वाले युवक से फोन पर बातचीत करना सामने आया। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वे दोनों पहले नोखा गए। वहां से पांचू थाना क्षेत्र के साठिका गांव के निकट एक सूने कुएं के पास पहुंचे और उसमें कूदकर जान देने का निर्णय किया। एसपी ने बताया कि कुएं में पहले लड़की कूदी, उसे देखकर लड़के ने विचार बदल लिया और वापस घर आ गया। पुलिस कुएं से नाबालिग की तलाशी के प्रयास कर रही है। कुएं में पानी होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। किशोरी के मिलने के बाद ही अब जांच आगे बढ़ सकेंगी।
पुलिस रख रही फूंक-फूंक कर कदम
नाबालिग बालिका के मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। हालांकि भगाने वाले युवक का कहना है कि दोनों ने एक साथ मरने का निर्णय किया और पहले बालिका कुएं में कूदी, उसके बाद उसने विचार बदल दिया। पुलिस इस मामले में पहले किशोरी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व हुए गुड्डी हत्याकांड में भी पुलिस को शव बरामद नहीं हो पाया था।
You may also like
LIC Mutual Fund Launches Rs 100 Daily SIP: A Gateway to Accessible Wealth-Building
Rajsamand दायीं मुख्य नहर आज, 8 को खुलेगी बायीं मुख्य नहर
SM Trends: 6 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Rajsamand तहसील का नया भवन बनकर तैयार, लेकिन रास्ते व सड़क का पेंच फंसा
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार