Top News
Next Story
NewsPoint

Sikar के गोपीनाथ मंदिर से शालिग्राम शोभायात्रा शुरू हुई

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, अबूझ सावे के चलते मंगलवार को वाहनों का दबाव इतना अधिक रहा कि देर शाम शहर के मुख्य मार्गों पर जाम लगना शुरू हो गया। जाम की स्थिति देर रात तक बनी रही। यहां दासा की ढाणी सर्किल, बीकानेर बाइपास सर्किल, कल्याण सर्किल, कृषि उपज मंडी जयपुर रोड, ज्योतिबा फुले सर्किल समेत कई मार्गों पर लोगों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। शहर से निकलने वाले वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा। जाम के चलते नियमित परिवहन सेवा की बसें भी देरी से चलीं।

 सीकर जिलेभर में मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर कई विवाह हुए। घर-घर में तुलसी-शालिग्राम विवाह की रस्में निभाई गईं। मुख्य कार्यक्रम शहर के सुभाष चौक स्थित गोपीनाथ मंदिर में हुआ। यहां महंत सुरेन्द्र शर्मा के सानिध्य में भगवान शालिग्राम की विशेष पूजा-अर्चना की गई और संतों के सान्निध्य में बारात निकाली गई। शालिग्राम बग्गी में सवार हुए। इसके बाद ऊंट व घोड़ों पर सवार होकर बारात लेकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बसंत विहार स्थित सीताराम सैनी के निवास पर पहुंचे,

जहां पंडितों ने तोरण की रस्म के साथ तुलसी-शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात के बसंत विहार पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही दिनभर मंदिरों में पंडितों ने तुलसी-शालिग्राम की पूजा-अर्चना की। जगह-जगह प्रसादी कार्यक्रम हुए। कन्यादान की रस्में भी संपन्न कराई गईं। इधर, श्री कल्याण धाम में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सान्निध्य में तुलसी शालिग्राम विवाह कार्यक्रम हुए। देवीपुरा बालाजी धाम, जानकीनाथ मंदिर, रघुनाथ मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में कार्तिक एकादशी पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम हुए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now