Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur सेवानिवृत्त एएमई के रिश्तेदारों के नाम पर आवंटित हुई पत्थर की खदानें

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आगोलाई के भीना भाखर में 16 साल पहले खनिज विभाग में कार्यरत अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम से आवंटित दो लीजों की खुदाई करने मालिक पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण का आरोप है कि तालाब के कैचमेंट एरिया में खनिज विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता के रिश्तेदारों के नाम से आवंटित इन दोनों लीजों को निरस्त किया जाए। ग्रामीण पिछले 15 दिनों से आवंटित जगह पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।

गौरतलब रहे की बालेसर सहायक खनि अभियंता कार्यालय के क्षेत्राधिकार की ग्राम पंचायत आगोलाई के खसरा संख्या 1135 में 2008 में आवंटित 6-6 बीघा की दो खनन लीज रिटायर्ड सहायक खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई के परिजन वीरमाराम विश्नोई के नाम से 16 साल पहले आवंटित की गई थी। जिसकी ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी। अब जब लीज धारक लीज को शुरू करने आए तो ग्रामीणों को इस बारे में पता चला और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। ये सभी ग्रामीण 20 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।

मौके पर टेंट खींचकर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के 3 नाडी-तालाबों के कैचमेंट क्षेत्र में अवैध रूप से लीज का आंवटन कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन नाडियों में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ये लीज रद्द नही हुई तो इस क्षेत्र नाडियां सूखी रह जाएगी और 500 परिवारों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में पशुधन को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पास ही में लोगों के रहवासीय मकान है, खनन कार्य शुरू करने से उनके दैनिक जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए पर्यावरण सुरक्षा व वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर खनन लीज निरस्त करवाने की मांग की है। इस दौरान नारायणराम सांई, पुखराज डूडी, मांगीलाल सांई, सोनाराम सारण, मूलाराम, हीराराम सांई, हनुमानाराम सांई, दीपाराम, चंपाराम सहित सांईयों की ढाणी, डूडीनगर व बैरड़ों की ढाणी के लोग धरने पर मौजूद रहे।

लीज शुरू नहीं फिर भी रवन्ना काटा

क्षेत्र के नारायण सांई सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त लीजों में अभी तक खनन कार्य शुरू भी नहीं हुए उससे पहले भारत माला सड़क बनी उसमें मेसेनरी स्टोन के रवन्ना भी इसी लीज के जारी किए गए। जो सरासर गलत है। इसकी जांच करवाई जानी चाहिए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now