दौसा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के दौसा में एक अनोखा चुनावी दृश्य देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई और भाजपा उम्मीदवार जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने के लिए भिक्षुक बन गए। किरोड़ी लाल मीणा दौसा के सैंथल मोड़ इलाके में हाथ में कमंडल और गले में भिक्षाम देही की पट्टीका पहने दिखाई दिए। इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते दिखे। किरोड़ी लाल मीणा के इस अनोखे अंदाज ने सबका ध्यान खींचा और लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।
घर-घर जाकर भीख मांग रहे कैबिनेट मंत्री
किरोड़ी लाल मीणा के इस अनोखे चुनाव प्रचार की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब कोई मंत्री भिक्षुक बनकर वोट मांग रहा है। किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस कदम के बारे में बात करते हुए कहा, 'लोकतंत्र में वोट मांगने वाला भिखारी होता है। इसीलिए घर-घर जाकर भिक्षाम देही बोलकर वोट देने की अपील की जा रही है।' उन्होंने आगे कहा कि पूरे क्षेत्र में भाजपा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
भाई को जीत दिलाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर
दरअसल, दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा के उम्मीदवार हैं। अपने भाई को जिताने के लिए किरोड़ी लाल मीणा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस अनोखे चुनाव प्रचार के ज़रिए किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में जरूर कामयाबी हासिल की है। देखना यह होगा कि उनका यह प्रयास कितना कारगर साबित होता है और क्या वह अपने भाई को जीत दिला पाते हैं।
सैंथल मोड़ पर बाबा का जोरदार स्वागत
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जब सैंथल मोड़ पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। जेसीबी से उन पर फूल बरसाए गए और उनके समर्थकों ने भाजपा के लिए जमकर नारेबाजी की। किरोड़ी लाल मीणा ने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और भाजपा को वोट देने की अपील की
You may also like
Weekly Lucky Zodiac Sign , 11 to 17 November 2024 : बुधादित्य राजयोग से सिंह, तुला समेत 5 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, अचानक होगा धन लाभ, पढें साप्ताहिक लकी राशिफल
एशिया-प्रशांत क्षेत्र ऑफिस मार्केट में भारत शीर्ष पर, सितंबर तिमाही में मांग में हिस्सेदारी 70 प्रतिशत रही
महाकुंभ : ऐप पर मिलेगी गंदे शौचालय की जानकारी, चंद मिनटों में होगी सफाई
महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं और न ब्रेक, ड्राइवर के लिए हो रहा है झगड़ा : धुले में बोले पीएम मोदी
सतपाल शर्मा ने कहा, 'अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा बन चुका है, वापस नहीं आएगा', उमर अब्दुल्ला पर कसा तंज