डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क , डूंगरपुर रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद सोमवार को तीसरे दिन पोस्टमॉर्टम हुआ। 42 घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल रहा। इस बीच मृतक पक्ष के लोग ढोल बजाकर आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरा करने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया।रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति पुत्र रजिया डामोर ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देर शाम उसका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में ही सुरेश की बेटी भावना के बर्थडे पार्टी में गया था। इसके बाद देर रात मां बाड़ी केंद्र के पास रास्ते से होते हुए वापस घर पैदल ही लौट रहा था। इसी दौरान पंकज के पास पीछे से एक बाइक पर राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी दोनों आए। उन्होंने बाइक रोकी, जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे राहुल ने नीचे उतरकर पंकज के गले में हाथ डालते हुए अपने पास से चाकू निकाला और पंकज के सीने में घोंप दिया। इससे पंकज लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से ही तेजी से फरार हो गए। अचानक हुए इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी युवक घबरा गए। साथी युवकों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। गंभीर घायल पंकज को प्राइवेट गाड़ी से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव मॉर्च्युरी रखवाया गया। रविवार को मृतक के परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं, दोनों पक्षों में बातचीत के बीच कई बार तनाव की स्थिति बन गई।
मृतक पक्ष के लोग आरोपियों के घरों पर चढ़ोतरे पर उतारू हो गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश की। वहीं, सोमवार को सुबह से फिर दोनों पक्षों में आर्थिक मुआवजा (मौताणा) की मांग को लेकर वार्ता का दौर चला, लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ। पुलिस ने शव के मॉर्च्युरी में पड़े होने ओर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिस पर पुलिस ने समझाइश की। इस पर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Bhilwara सीबीआई टीम को भ्रष्टाचार की 15 से अधिक शिकायतें मिलीं
Virat Kohli Birthday: अचीवमेंट्स के असली किंग हैं कोहली, ODI में तोड़ चुके हैं 'क्रिकेट के भगवान' का रिकॉर्ड
Jhalawar सिंचाई के पानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 3 लोग घायल
Chittorgarh किले की व्यवस्थाएं देख पर्यटक हुए नाराज, दिया खराब फीडबैक
HDFC UPI Transaction- HDFC बैंक अकाउंट होल्डर नहीं कर पाएंगे 2 दिन तक UPI से लेन देन, जानिए पूरी डिटेल्स