Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer किसानों ने सांगाणा जीएसएस का किया घेराव, विरोध-प्रदर्शन

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के देवीकोट इलाके के किसानों ने बिजली समस्या को लेकर बुधवार को सांगाणा जीएसएस का घेराव किया। इलाके के किसान भारी संख्या में इकट्ठा होकर जीएसएस के आगे पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान उप जिला प्रमुख बीके बारूपाल भी मौजूद रहे।उप जिला प्रमुख बारूपाल ने बताया- जिले में बिजली के बुरे हाल है। इस रबी की सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है जबकि सरकार 6 घंटे बिजली देने का दावा करती है। किसानों को 1 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। मगर बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में किसान आंदोलन नहीं करे तो क्या करे।

सैकड़ों किसानों ने की नारेबाजी

दरअसल, इन दिनों रबी की फसलों की बुवाई आदि का दौर जारी है। ऐसे में किसानों को ट्यूबवेल पर 6 घंटे बिजली देने का द्वारा बिजली विभाग कर रहा है। मगर हालात तो ये है कि किसानों को खेती के लिए तो क्या घरेलू बिजली भी समय पर और पर्याप्त नहीं मिल रही है। ऐसे में जिले में जगह जगह किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन बिजली घर एसई ऑफिस का घेराव किया जाता है। मगर व्यवस्था में अभी तक सुधार नहीं हुआ है। जिसको लेकर किसानों में खासा रोष है। किसान जीएसएस के आगे धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

जब तक सुधार नहीं होगा तब तक जारी रहेगा प्रदर्शन

उप जिला प्रमुख बीके बारूपाल ने बताया- किसानों को जब तक पर्याप्त और समय पर बिजली नहीं मिलेगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान बहुत परेशान है और अपनी फसलों का नुकसान होते नहीं देख सकते। सरकार बिजली नहीं दे पा रही है और जो बिजली आ रही है उसमें वोल्टेज भी नहीं आता है जिससे ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं। ऐसे में किसानों की फसल खराब हो रही है। सरकार अगर समय रहते किसानों की बिजली समस्या को दूर नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now