पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में दिवाली से 11 नवंबर तक बंद मंगलवार से खत्म हो जाएगा। शहर की 158 कपड़ा फैक्ट्रियां अभी नहीं चल पाएंगी। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दोनों ट्रीटमेंट प्लांट को अनुपयोगी बताते हुए अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसलिए दोनों प्लांट के साथ इन फैक्ट्रियों को भी बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक इन फैक्ट्रियों के चालू होने की संभावना नहीं है। क्या रोक के बावजूद कोई फैक्ट्री चल रही है? इस पर नजर रखने के लिए बोर्ड ने दो कमेटियां बनाई हैं। कमेटियां करेंगी निगरानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पाली के आरओ राहुल शर्मा ने बताया- पहली कमेटी में जेई वेदांश सोलंकी और इसरत जहां रहेंगे। दूसरी कमेटी में हरीश कस्वां और विकास दुलारिया को रखा गया है।
ये कमेटियां सीईटीपी प्लांट की हर गतिविधि पर नजर रखेंगी, ताकि प्रदूषित पानी बांडी नदी में न जाए। सीईटीपी फाउंडेशन ने ट्रीटमेंट प्लांट-6 के रखरखाव के लिए 1 से 11 नवंबर तक फैक्ट्रियों को बंद रखा था। इस बीच, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर ने शुक्रवार शाम को आदेश जारी कर ट्रीटमेंट प्लांट 4 से पानी नदी में नहीं छोड़ने और ट्रीटमेंट प्लांट 6 के पानी को ट्रीट करने की स्थिति में आने तक किसी भी फैक्ट्री को पानी नहीं लेने या देने का आदेश जारी किया। सीईटीपी चेयरमैन अशोक लोढ़ा ने बताया- फाउंडेशन की ओर से 11 दिन से बंद पड़ी फैक्ट्रियों में प्लांट 6 की मरम्मत का काम कराया गया है। फिर भी आरपीसीबी कोई कमी बताएगी तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा।
You may also like
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
Guru Nanak Jayanti School Holiday 2024: आज गुरुनानक जयंती! क्या बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की