बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में आज भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। आज बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने की रस्म निभाएगी। लेकिन इसी बीच राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है।
कहां और कैसे हुआ एक्सीडेंट?
हादसा बांसवाड़ा की उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर चिड़ियावासा गांव में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईशान जैन, मयूर टेलर और राजेश कलाल बांसवाड़ा में घूमने के लिए आए थे। तीनों वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ।
दो लोगों की इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को अस्पताल लेकर गए। जहां मयूर और राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चार बहनों में इकलौता भाई था मयूर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयूर चार बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता टेलर समाज के अध्यक्ष भी हैं। मयूर का कुवैत में तो टेलरिंग का बिजनेस है ही, इसके अलावा वह राजस्थान में भी प्रॉपर्टी का काम करता है। 2 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और हाल ही में 5 दिन पहले ही वह इंडिया आया था।
राजेश भी अपनी इकलौती बहन का था अकेला भाई
वही राजेश की एक बहन है और 3 साल पहले उसके बेटा हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि हादसा हुआ उसका मुड़ाव काफी खतरनाक है। ऐसे में वहां आए दिन ऐसे हाथ से होते रहते हैं। हालांकि नए पुल के निर्माण का भी काम चल रहा है लेकिन पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।
You may also like
BCCI लेगा कड़ा एक्शन, विराट, रोहित समेत इन चार दिग्गज खिलाड़ियों का करियर होगा खत्म
भारत पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत स्पेशल : रचिन रविंद्र
दीपावली के बाद अपनी थकान उतार रहे हैं फिल्म मेकर करण जौहर
खुशखबरी! भारत में शुरू हुई New Maruti Dezire की बुकिंग, सिर्फ इतने रूपए में बुक कर सकते है ये मोस्ट अवेटेड कार
Baby John का मोस्ट अवेटेड टीजर हुआ लॉन्च, खाकी वर्दी में Varun Dhawan का खतरनाक एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे