दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय कालेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक भाग प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 11 नवंबर तक रिक्त रही सीटों के लिए ऑफ लाइन आवेदन पत्र जमा करा सकते है।
कालेज प्राचार्य डॉ बजरंग लाल सैनी ने बताया कि स्नातक भाग प्रथम में बीए, बीकॉम व बीएससी गणित समूह में रिक्त ही सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी सीएएफ सामान्य प्रवेश फॉर्म भरकर बीए भाग प्रथम के लिए प्रवेश प्रभारी डॉ कमलेश कुमार सारसर, बीकॉम भाग प्रथम के डॉ जगदीश प्रसाद मीणा व बीएससी भाग प्रथम गणित समूह के लिए हरिकिशन मीणा को कालेज में सुबह 11 से 3 बजे तक दस्तावेजों सहित जमा करा सकते है। इनकी शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 13 नवंबर रहेगी।
You may also like
डाला छठ पर्व पर काशी में किन्नर समाज ने वीर जवानों की सलामती के लिए छठ माता से की प्रार्थना
उगी ना सूर्य देव भईल भोर… भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन
Garena Free Fire MAX redeem codes for 8 November 2024
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया, बोले- 'पीएम ने खुद सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया'
छठ महापर्व के समापन पर सीएम आतिशी ने दी बधाई