Top News
Next Story
NewsPoint

एआर रहमान और सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद अलग होने पर क्या कहा

Send Push
Getty Images एआर रहमान और सायरा बानू की शादी 1995 में हुई थी

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फ़ैसला किया है.

इन दोनों की वकील ने 19 नवंबर यानी मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

तलाक़ से जुड़े मामलों की जानी-मानी वकील वंदना शाह ने इन दोनों की तरफ़ से जारी बयान में कहा कि संबंधों में 'भावनात्मक तनाव' के कारण दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया है.

बयान में कहा गया है, ''शादी के कई सालों बाद सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फ़ैसला किया है. संबंधों में भावनात्मक तनाव के कारण दोनों इस फ़ैसले पर पहुँचे.''

वंदना शाह ने कहा, ''एक दूसरे के प्रति गहरे प्रेम के बावजूद दोनों के संबंधों में तनाव था. मुश्किलें इस हद तक बढ़ गई थीं कि दूरियां पाटना असंभव हो गया था. दोनों में से कोई भी दूरियां कम करने में सक्षम नहीं थे.''

एआर रहमान ने मंगलवार आधी रात अपने एक्स अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी.

image Getty Images दोनों के अलग होने का कारण संबंधों में भावनात्मक तनाव बता गया है

रहमान ने लिखा है, ''हमें उम्मीद थी कि शादी के शानदार 30 साल पार करेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीज़ों का एक अदृश्य अंत होता है. यहाँ तक कि टूटे हुए दिलों के भार से ईश्वर का सिंहासन भी हिल जाता है. फिर भी इस बिखराव में हम अपने अर्थ की तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को दोबारा अपनी जगह ना मिले. दोस्तों के प्रति हम शुक्रगुज़ार हैं, जिनकी संवेदना इस मुश्किल दौर से गुज़रते वक़्त हमारे साथ रही और हमारी निजता का भी सम्मान किया.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सायरा बानू ने अलग होने की घोषणा पहले की और बाद में दोनों का संयुक्त बयान आया.

बयान में सायरा और रहमान ने कहा है कि अलग होने का फ़ैसला दर्द और पीड़ा से भरा रहा. दोनों ने लोगों से निजता के सम्मान करने का अनुरोध किया है ताकि अपने जीवन के इस मुश्किल दौर से निकल पाएं.

सायरा बानू और एआर रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं- बेटियां ख़ातिजा और रहीमा के अलावा एक बेटा अमीन हैं.

अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ''हमलोग आप सबसे अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें. इसे समझने के लिए आप सबका बहुत शुक्रिया.''

image Getty Images एआर रहमान ने कहा था कि उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीक़े से जीवन जीना और मानवीयता सबसे अहम हैं कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित संगीतकार

ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने संगीत की दुनिया में क़रीब 32 साल पूरे किए हैं. दोनों की शादी का समय भी लगभग इतना ही रहा.

एआर रहमान ने 23 साल की उम्र में 1989 में इस्लाम क़बूल किया था. रहमान ने कहा था कि उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीक़े से जीवन जीना और मानवीयता सबसे अहम हैं.

उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''इस्लाम एक महासागर है. इसमें 70 से ज़्यादा संप्रदाय हैं. मैं सूफ़ी दर्शन का पालन करता हूँ, जो प्रेम के बारे में है. जो भी हूँ, उस दर्शन की वजह से हूँ, जिसका मैं और मेरा परिवार पालन करता है. ज़ाहिर है कई चीज़ें हो रही हैं और मैं महसूस करता हूँ कि ये ज़्यादातर राजनीतिक हैं.''

57 साल के इस संगीतकार को दो ऑस्कर, दो ग्रैमी और एक गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

एआर रहमान ने सैकड़ों फ़िल्मों में संगीत दिया है. इनमें ऑस्कर विजेता फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर के साथ लगान और ताल जैसी फ़िल्में भी हैं.

रहमान ने दुनिया भर के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. कम बोलने वाले कलाकार एआर रहमान ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि संगीत लोगों को साथ लाने में मदद करेगा.

रहमान ने कहा, ''अगर आप एक ऑर्केस्ट्रा में होते हैं तो एक किस्म का विशेषाधिकार भी होता और नहीं भी होता है क्योंकि आप साथ में परफॉर्म कर रहे होते हैं. एक साथ परफॉर्म करने का मतलब है अलग-अलग रेस में दौड़ना. हमलोग अलग-अलग मजहब के होते हैं और एक साथ परफॉर्म करते हैं. हमारे भीतर से एक ही आवाज़ आती है. आप एक लय के साथ काम करते हैं.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now