पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ग्लोबल ट्रॉफ़ी टूर शनिवार से शुरू हो रहा है.
आने वाले दिनों में ये ट्रॉफ़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे आठ देशों का सफ़र करेगी, लेकिन ये ट्रॉफ़ी अब पाकिस्तान के मुजफ़्फ़राबाद नहीं जाएगी.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि टूर के दौरान जिन जगहों पर ट्रॉफ़ी को ले जाया जाएगा, उनमें मुजफ़्फ़राबाद भी शामिल है.
मुज़फ़्फ़राबाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आता है. ये हिस्सा भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित इलाक़ा है.
BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएअहम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग शहरों में ट्रॉफ़ी टूर आयोजित करता है.
साल 2021 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए बतौर मेज़बान पाकिस्तान के नाम की घोषणा की थी. तब से इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे.
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस पर पाकिस्तानी मीडिया में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
कहां-कहां जाएगी ट्रॉफ़ी?ट्रॉफ़ी टूर के पहले दिन इस ट्रॉफ़ी को इस्लामाबाद की अहम जगहों पर रखा जाएगा जहां क्रिकेट फैन्स इसे देख सकेंगे. इसे दमन-ए-कोह, फ़ैसल मस्जिद और पाकिस्तान मॉन्युमेन्ट के पास रखा जाएगा, जहां जानेमाने खिलाड़ी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख़्तर इसके साथ दिखेंगे.
इसके बाद ट्रॉफ़ी को पाकिस्तान के भीतर कराची, एबटाबाद और तक्षशिला जैसी कुछ जगहों में घुमाया जाएगा जिसके बाद इसे चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे मुल्कों में घुमाया जाएगा.
आईसीसी ने उन जगहों की एक की है जहां-जहां ये ट्रॉफ़ी ले जाई जाएगी.
इस लिस्ट में पाकिस्तान की जिन जगहों का नाम दिया गया है उनमें मुजफ़्फ़राबाद का नाम शामिल नहीं है.
आईसीसी की इस लिस्ट के अनुसार 16 नवंबर को इस्लामाबाद के बाद इस ट्रॉफ़ी को पाकिस्तान की जिन जगहों पर ले जाया जाएगा वो हैं- तक्षशिला और ख़ानपुर (17 नवंबर), एबटाबाद (18 नवंबर), मूरी (19 नवंबर), नाथिया गली (20 नवंबर) और कराची (22 से 25 नवंबर).
इसके बाद 26 से 28 नवंबर तक ट्रॉफ़ी अफ़ग़ानिस्तान में रहेगी. यहां से होते हुए ट्रॉफ़ी टूर बांग्लादेश (10 से 13 नवंबर), दक्षिण अफ़्रीका (15-22 नवंबर), ऑस्ट्रेलिया ( 25 दिसंबर से 5 जनवरी), न्यूज़ीलैंड ( 6 से 11 जनवरी) और इंग्लैंड (12 से 14 जनवरी) पहुंचेगा.
27 जनवरी को पाकिस्तान वापिस जाने से पहले ट्रॉफ़ी का आख़िरी पड़ाव भारत होगा. ट्रॉफ़ी 15 से 26 जनवरी तक भारत में होगी.
14 नवंबर को पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था कि ट्रॉफ़ी को ख़ूबसूरत जगहों पर ले जाया जाएगा.
पीसीबी ने कहा कि ट्रॉफ़ी जिन जगहों तक ले जाई जाएगी उनमें स्कर्डू और हुन्ज़ा घाटी (गिलगित बाल्टिस्तान में), मूरी (रावलपिंडी में) और मुजफ़्फ़राबाद भी शामिल हैं.
Get ready, Pakistan!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 14, 2024
The ICC Champions Trophy 2025 trophy tour kicks off in Islamabad on 16 November, also visiting scenic travel destinations like Skardu, Murree, Hunza and Muzaffarabad. Catch a glimpse of the trophy which Sarfaraz Ahmed lifted in 2017 at The Oval, from 16-24… pic.twitter.com/SmsV5uyzlL
सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट के बाद ट्रॉफ़ी टूर को लेकर पीसीबी की इस योजना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कड़ा एतराज़ जताया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने शुक्रवार को आईसीसी के आला अधिकारियों से इस पर बात की और पीसीबी के इस फ़ैसले की निंदा की.
नाम न छापने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि "उन्होंने फ़ोन पर आईसीसी के अधिकारियों से बात की और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आने वाले शहरों में ट्रॉफ़ी टूर को लेकर पीसीबी के फ़ैसले की आलोचना की. उन्होंने आईसीसी से इस मामले में सख़्त कार्रवाई करने को कहा."
उन्होंने बताया, "बीसीसीआई स्क्रेटरी ने कहा कि इस्लामाबाद कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कोई ट्रॉफ़ी टूर नहीं हो सकता."
एक अन्य रिपोर्ट में समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि पीसीबी ने शुक्रवार को कहा है कि ट्रॉफ़ी टूर के बारे में लिया गया फ़ैसला अकेले पीसीबी का नहीं था, इसके बारे में आईसीसी से पहले बात की गई थी.
हालांकि, इस पर अब तक आईसीसी ने कुछ नहीं कहा है.
पाकिस्तानी मीडिया में बीते रविवार से इस बात की चर्चा हो रही है कि भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सप्ताह पहले ख़बर दी थी कि बीसीसीआई ने आईसीसी को जानकारी दे दी है कि भारत की टीम टूर्नामेंट के मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
समाचार एजेंसी ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से था कि "ये आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने उन्हें जानकारी दे दी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर मैच नहीं खेलेगी. अब ये आईसीसी पर है कि वो आयोजक देश को इसकी जानकारी दे."
इसी सप्ताह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता ने कहा था, "हम इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं कि जो भी सरकार हमसे कहेगी, जैसा निर्देश हमें सरकार की ओर से मिलेगा, हम उस हिसाब से काम करेंगे. हमने यह बात आईसीसी को भी बता दी है."
इससे पहले 8 नवंबर को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक की थी और कहा, "दो महीने से भारतीय मीडिया में ख़बरें चल रही हैं कि भारतीय टीम नहीं आ रही है. हमारा साफ़ तौर पर मानना है कि अगर ऐसा कुछ होता है या किसी को कोई ऐतराज़ है तो हमें लिखित में दीजिए."
2008 में हुए एशिया कप के बाद से भारतीय टीम आख़िरी बार पाकिस्तान में खेलने गई थी.
इसके बाद नवंबर 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा न करने का फ़ैसला किया था.
2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और उन पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.
Kieran Galvin/NurPhoto via Getty Images 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीती थीअब चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुक़ाबलों को शुरू होने में 100 दिनों से कम का वक्त रह गया है और अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि सभी मैच पााकिस्तान में होंगे या नहीं.
बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए से इनकार कर दिया है.
बीसीसीआई के टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि इस बार चैंपियनशिप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा सकता है, जिनमें कुछ मैच पाकिस्तान के भीतर होंगे और कुछ बाहर खेले जाएंगे.
हालांकि पीसीबी का कहना था कि सभी मैच पाकिस्तान के भीतर ही खेले जाएं.
2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आख़िरी टूर्नामेंट 2017 में लंदन में हुआ था, जो पाकिस्तान ने जीता था.
लंदन के ओवल मैदान में हुए फ़ाइनल के मुक़ाबले में उसने भारत को 180 रनों से हराया था.
इसके बाद 2021 में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान को सौंपी थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
दुनिया में भारत एकमात्र देश, जिसने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया, किसी को सताया नहीं: मुख्यमंत्री डॉ यादव
मप्रः बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कलवा और मुंब्रा के मतदान केंद्रों पर सफाई अभियान
जलगांव में चुनाव-प्रचार के दौरान गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी
स्पेसएक्स के रॉकेट से संचार उपग्रह लॉन्च करेगा इसरो