Top News
Next Story
NewsPoint

कैलाश गहलोत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा और छोड़ी आम आदमी पार्टी, बीजेपी-कांग्रेस क्या बोली?

Send Push
ANI दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके बाद राजनीति गरमा गई है.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 'जनता से किए वादे पूरे न करने' का आरोप लगाया है.

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कैलाश गहलोत के इस्तीफ़े से दिल्ली की राजनीति गरमा गई है.

आम आदमी पार्टी के ने इसे भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र बताया है.

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कैलाश गहलोत ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को आइना दिखाया है.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इस मामले पर अब तक अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं कहा है.

उन्होंने कहा, "इसका मतलब स्पष्ट है कि अभी बहुत सारे राज़ हैं, जो कैलाश गहलोत जी खोल सकते हैं. इसलिए, केजरीवाल जी इस पर जवाब देने से बच रहे हैं."

इस बीच, रविवार को दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली.

ये भी पढ़ें
कैलाश गहलोत ने इस्तीफ़े में क्या लिखा? image ANI कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि जनता के मुद्दों पर लड़ने के बजाय पार्टी नेता राजनीतिक एजेंडे पर लड़ रहे हैं. (फ़ाइल फ़ोटो)

कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद का इस्तीफ़ा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा.

साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, "दिल्ली के मंत्री और विधायक के तौर पर जनता की सेवा का मौक़ा देने के लिए आपका शुक्रिया. लेकिन, मैं यह कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है."

गहलोत ने लिखा, "जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बजाय राजनीति हावी हो गई है. कई सारे वादे अधूरे हैं, जैसे कि यमुना नदी, जिसे साफ़ करने का वादा किया गया था."

"अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा कई शर्मनाक विवाद भी रहे हैं. जैसे कि शीशमहल विवाद, जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया."

image BBC

उन्होंने आगे लिखा, "एक दुखद बात यह भी है कि जनता के मुद्दों पर लड़ने की बजाय हम केवल राजनीतिक एजेंडे पर लड़ रहे हैं."

"अब यह साफ़ है कि अपना ज़्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ते हुए बिताने पर आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के सही विकास को आगे नहीं बढ़ा सकती."

गहलोत ने लिखा, "मैंने अपना राजनीतिक करियर दिल्ली की जनता की सेवा की प्रतिबद्धता के साथ शुरू किया था और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं."

"इसीलिए, मुझे यह लगता है कि आम आदमी पार्टी से दूर होना ही आख़िरी रास्ता है. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं."

ये भी पढ़ें
बीजेपी ने क्या कहा? image ANI दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के भीतर भी ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि दिल्ली बची रहे. (फ़ाइल फ़ोटो)

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "कैलाश गहलोत ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को आइना दिखाया है और यह बताया है कि अरविंद केजरीवाल और उनके 'लुटेरों' का गैंग दिल्ली की जनता को लूटने में लगा है. कैलाश गहलोत उसके भागीदार नहीं बनना चाहते हैं."

"उन्होंने (कैलाश गहलोत) बताया है कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे को लूटने का काम किया."

उन्होंने आरोप लगाया, "यमुना की सफ़ाई पर केंद्र सरकार ने जो 8500 करोड़ रुपये दिए थे, वो भी अरविंद केजरीवाल पी गए."

उन्होंने इस्तीफ़ा देने के लिए कैलाश गहलोत की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "कैलाश गहलोत ने काफ़ी साहसिक कदम उठाया है. हम उनकी सराहना करते हैं. आम आदमी पार्टी के भीतर भी ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि दिल्ली बची रहे. वे अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं रहेंगे."

ये भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा? image ANI आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र बताया. (फ़ाइल फ़ोटो)

कैलाश गहलोत के इस्तीफ़े को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी की साज़िश बताया.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये इस्तीफ़ा भारतीय जनता पार्टी की घिनौनी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है."

"भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनके ऊपर ईडी के छापे मरवाए उनको कई बार पूछताछ के लिए ईडी के दफ़्तर में बुलाया. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया."

"कई दिनों तक उनके घर पर इनकम टैक्स के छापे मारे गए. 112 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप इसी भारतीय जनता पार्टी ने लगाया, कैलाश गहलोत जी के ऊपर. तो एक दबाव उन पर बनाया गया जिसके कारण कैलाश गहलोत ने यह फ़ैसला लिया है."

संजय सिंह ने कहा, "ये भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र का हिस्सा है. और अब उनके पास बीजेपी में जाने की बजाए कोई रास्ता बचा नहीं था."

"आप देखिए कि पांच साल तक वो सरकार का हिस्सा रहे. पांच साल तक वो सरकार में मंत्री रहे और भारतीय जनता पार्टी जो उनसे कहना चाह रही है, वो उनसे कहलवा रही है."

ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने क्या कहा? image ANI दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंदर यादव ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंदर यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कैलाश गहलोत के इस्तीफ़े को लेकर कहा कि इसका मतलब स्पष्ट है कि अभी बहुत सारे राज़ हैं जो कैलाश गहलोत खोल सकते हैं.

उन्होंने कहा, "इसी वजह से, उससे बचने के लिए जो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और पार्टी के संयोजक हैं, उन्होंने ख़ुद इस मामले पर जवाब न देते हुए एक सामान्य विधायक को आगे किया."

"इससे स्पष्ट नज़र आता है कि केजरीवाल जी डर रहे हैं. और सवाल का जवाब देने से बच रहे हैं. वो कौन से राज़ हैं जो कैलाश गहलोत के दिल और दिमाग़ में हैं, जिनके बाहर आने को लेकर केजरीवाल जी डर रहे हैं."

ये भी पढ़ें
कौन हैं कैलाश गहलोत? image ANI दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पेशे से जाने-माने वकील रहे हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफ़गढ़ से मौजूदा विधायक हैं.

उनके पास परिवहन विभाग के अलावा राजस्व, क़ानून, न्याय एवं विधायी मामले, सूचना और प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सुधार विभाग भी थे.

फरवरी 2015 में उन्होंने दिल्ली विधानसभा का पहला चुनाव जीता था. पेशे से कैलाश गहलोत एक वकील रहे हैं. उन्होंने 16 साल सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत की है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

ये भी पढ़ें
image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now