Top News
Next Story
NewsPoint

शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम

Send Push
Getty Images ‘मन्नत’ में शाहरुख़ ख़ान

हिंदी फिल्मों के इतिहास का हिस्सा रहे बंगलों की सिरीज़ में अब तक हमने उन बंगलों की बात की है जो आज मौजूद नहीं हैं.

लेकिन आज बात उस बंगले की जो इस दौर में देश में पॉपुलर कल्चर का सबसे बड़ा प्रतीक है. इसे भारत के सबसे प्रसिद्ध पतों में से एक कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा.

27000 वर्ग फुट में फैला सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान का आलीशान छह मंज़िला बंगला- मन्नत.

वही मन्नत जिसकी टैरेस पर खड़े होकर शाहरुख़ अक्सर हज़ारों फैन्स के हुजूम को सलाम करते हैं.

क्या है इस मुंबई के बांद्रा के लैंड्सएंड में स्थित इस बंगले की दास्तान?

करीब डेढ़ सौ साल पहले बंबई के बैंडस्टैंड पर समंदर के ठीक सामने मंडी के सोलहवें राजा, राजा विजय सेन ने अपनी पत्नी के लिए एक आलीशान बंगला बनवाया.

इस बंगले का नाम रखा विला विएना. उस दौर की बंबई में ये सबसे खूबसूरत बंगलों में से एक था.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए य

राजा विजय सेन के देहांत के बाद ये बंगला खरीदा बंबई के अमीर पारसी बिजनेसमैन मानेकजी बाटलीवाला ने.

कुछ साल बाद मानेकजी बाटलीवाला के परिवार ने विला विएना के बिलकुल बगल में ख़ाली पड़ी ज़मीन खरीदी और उसपर एक और बंगला बनवाया.

इस नए बंगले का नाम रखा गया कीकी मंज़िल, जो उनके नवासे कीकू गांधी के नाम पर था.

आप पूछेंगे कि कीकू गांधी कौन थे? बॉम्बे के कला जगत या आर्ट कल्चर में दिलचस्पी रखने वालों के लिए कीकू गांधी बहुत बड़ा नाम हैं.

कीकू ने शुरुआत में तो पेंटिंग्स के लिए फ्रेम बनाने वाली एक बेहद कामयाब कंपनी बनायी थी लेकिन आने वाले सालों में बॉम्बे आर्ट सोसायटी, बंबई की जानी मानी जहांगीर आर्ट गैलरी, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट और यहां तक कि ललित कला अकादमी को क़ायम करने में भी अहम योगदान दिया.

image Getty Images 27000 वर्ग फुट में फैला सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान का आलीशान छह मंज़िला बंगला- मन्नत.

पेंटिग या आर्ट में दिलचस्पी रखने वाले हों या फिर एम एफ हुसैन, तैयब मेहता, एस एच रज़ा जैसे कई प्रसिद्ध आर्टिस्ट, सबके लिए उस समय के बंबई में दो अहम पते थे. ये जुड़वा बंगले- कीकी मंज़िल और विला विएना थे.

सालों बाद विला विएना, उनकी बहन के हिस्से में आया और फिर मालिक बदलते गए और आख़िर में राजा विजय सेन का बनवाया विला विएना, इस दौर के सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के सपनों का घर बना.

लेकिन शाहरुख़ ख़ान का घर बनने से पहले कम से कम फिल्मों में तो ये कई बड़े स्टार्स का घर बन चुका था.

दरअसल शाहरुख़ का बंगला बनने से पहले इसे शूटिंग के तौर पर किराए पर दिया जाता था और कई विज्ञापन, टीवी सीरियल और फिल्में यहां शूट की गईं.

इसके अलावा किसी भी फिल्म स्टार का बंगला नहीं है जो हिंदी सिनेमा की बेशुमार फिल्मों में नज़र आया हो.

ये भी पढ़ें-
'मन्नत’ में शाहरुख़ ख़ान से पहले कौन से सुपरस्टार गए थे? image Getty Images शाहरुख़ ख़ान से पहले भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के क़दम बंगले 'मन्नत' में पड़ चुके थे (फ़ाइल फ़ोटो)

फिल्म अनाड़ी (1959) में राज कपूर बांद्रा बैंडस्टैंड के आसपास टहलते हुए यादगार गीत गाते हैं- 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार'.

गाने की शुरुआत में पृष्ठभूमि नज़र आता है विला विएना.

फिल्म सफ़र (1970) में यही बंगला अभिनेता फिरोज़ ख़ान का बंगला बन जाता है.

राजेश खन्ना, फिल्म राजा रानी (1973) में एक चोर का किरदार निभाते हैं. एक रात चोरी के लिए वो जिस आलीशान बंगले में घुसते हैं वो बंगला विएना ही है.

यानी शाहरुख़ से पहले भारत के पहले सुपरस्टार के क़दम इस बंगले में पड़ चुके थे.

'तेज़ाब' (1989) में ये माधुरी दीक्षित का बंगला बन जाता है जिन्हें मनाने के लिए अनिल कपूर अपने दोस्तों के साथ 'एक दो तीन' गाने पर इस बंगले के लॉन में नाचते हैं.

image BBC

आमिर ख़ान की 'राख' में भी यही बंगला है और निर्देशक शशिलाल नायर की फिल्म 'अंगार' में जब कादर ख़़ान गॉडफादर सरीखा किरदार निभाते हैं तो ये बंगला भी मानो खुद एक किरदार बन जाता है.

'अंगार' में शायद इस बंगले के सबसे ज़्यादा शॉट्स दिखाई देते हैं.

मगर सबसे सुंदर संयोग है कि ख़ुद शाहरुख़ की फिल्म यस बॉस (1997).

'बस इतना सा ख़्वाब है' गीत में शाहरुख़ ख्वाबों की बात करते हैं और बैकग्राउंड में नज़र आता है यही बंगला.

इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ये बंगला शाहरुख़ की नज़र में आया था. समंदर के सामने का ये विशाल घर उन्हें एक ख्वाब जैसा ही लगा था.

image Getty Images शाहरुख़ ख़ान ने पहले बंगले का नाम 'जन्नत' रखा था

1991 में बंबई आए शाहरुख़ ख़ान के पास शुरुआती सालों में अपना घर नहीं था. वो कभी निर्माता विवेक वासवानी के घर रहे तो कभी निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा के घर.

फिर कामयाबी मिली और स्टार बने तो उन्होंने कार्टर रोड पर श्री अमृत अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट खरीदा.

ये मुंबई में उनका पहला घर था, लेकिन बढ़ते स्टारडम के साथ-साथ तमन्ना भी एक बड़े घर की थी.

तकरीबन पांच साल बाद सपनों के घर का उनका ख़्वाब पूरा हुआ. सी-फेसिंग विला विएना को एक नया मालिक मिला.

इस घर का नाम शाहरुख़ ने पहले ‘जन्नत’ रखा था लेकिन कुछ वक्त बाद इसे बदल कर ‘मन्नत’ कर दिया.

शाहरुख़ खान ने अपनी पत्नी की किताब 'माई लाइफ इन डिजाइन' के लॉन्च के मौके पर पिछले साल मीडिया को बताया था.

“हम इसे ख़रीदने में कामयाब तो रहे, लेकिन हमें इसे फिर से बनाना पड़ा क्योंकि यह काफ़ी टूटा हुआ था. तब हमारे पास इसे सजाने के लिए पैसे नहीं बचे थे. डिज़ाइनर जितने पैसे मांग रहा था वो इतना थे जितना मैं एक महीने में कमाता था."

"फिर मैंने अपनी पत्नी से कहा कि सुनो गौरी, तुम घर की डिजाइनर क्यों नहीं बन जाती. तो असल में, मन्नत की शुरुआत ऐसे ही हुई. इसलिए हमने वर्षों में जो भी पैसा कमाया, उससे हम घर के लिए छोटी-छोटी चीजें खरीदते रहे.”

आने वाले वर्षों में शाहरुख़ ने इस बंगले का कायाकल्प कर दिया. इस बंगले में आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के जिन लोगों को मन्नत में जाने का मौका मिला है वो इसकी भव्यता कभी भूल नहीं पाते.

विंटेज और समकालीन डिजाइन समेटे इस ग्रेड थ्री हेरिटेज बंगले में पंद्रह बेडरूम, जिम, स्विमिंग पूल, बॉक्सिंग रिंग, लाइब्रेरी और शाहरुख़ ख़ान का ऑफिस भी है.

'मुबंई इज़ होम जहां मेरा खूबसूरत घर है' image Getty Images बोला जाता है कि बंगला ख़रीदने के बाद शाहरुख़ ख़ान के जीवन में बेमिसाल कामयाबी आयी.

पीछे मुड़कर देखें तो बंगले में शिफ्ट होने से एक साल पहले ही शाहरुख़ को बड़ा झटका लगा था जब बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ बुरी तरह पिट गई थी.

बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. इसके बाद जोश, वन टू का फोर और महत्वाकांक्षी अशोक भी फ्लॉप हो गई.

उसी समय ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रातों-रात बड़े स्टार बन गए थे.

मीडिया में कहा जाने लगे था कि शाहरुख़ का करियर ढलान पर है. फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर है कि विला विएना को ख़रीदने के बाद ही उनके जीवन में बेमिसाल कामयाबी आई.

एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में- कभी खुशी कभी ग़म, देवदास, चलते चलते, कल हो ना हो, मैं हूं ना, वीर ज़ारा की कामयाबी ने उन्हें देश का सबसे बड़ा स्टार बना दिया.

हर घर अपने साथ शायद नई क़िस्मत लेकर आता है. मन्नत ने कई मन्नतें पूरी कर दी थीं.

2016 के दिल्ली में एक इंटरव्यू के दौरान मैंने शाहरुख़ से सवाल पूछा था कि घर अब भी दिल्ली को मानते हैं या मुंबई को?

शाहरुख़ ने जवाब दिया था, "दिल्ली आता हूं तो सारी यादें वापस आ जाती हैं. मेरी आंखों में नमी आ जाती है. मगर अब मुंबई इज़ होम जहां मेरा खूबसूरत घर है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , ,, और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now