Top News
Next Story
NewsPoint

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ट्रंप से पूरी बातचीत में सर, सर कहते रहे, ट्रंप ने कहा- अच्छी अंग्रेज़ी है

Send Push
Getty Images इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो (फ़ाइल फ़ोटो)

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो ने सोमवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन कर बधाई दी.

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने ट्रंप से बातचीत का पूरा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है.

ट्रंप को बधाई देते हुए प्राबोवो सुबिअंतो ने इंडोनेशिया और अमेरिका के संबंध के भविष्य पर भी बात की.

बातचीत के वीडियो को शेयर करते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने लिखा है, ''मुझे ख़ुशी है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे फ़ोन कर बधाई दी.''

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

ट्रंप पिछले हफ़्ते ही अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि प्राबोवो चलते हुए ट्रंप से फ़ोन पर अंग्रेज़ी में बात कर रहे हैं.

ट्रंप से प्राबोवो ने क्या-क्या कहा? image Getty Images ट्रंप ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो की अंग्रेज़ी की तारीफ़ की

कह रहे हैं, ''मैं आपको बधाई देता हूँ. अगर संभव है तो मैं आपसे मिलकर बधाई देना चाहता हूँ.''

ट्रंप जवाब में कह रहे हैं, ''बहुत धन्यवाद. आप इंडोनेशिया में शानदार काम कर रहे हैं. आपकी अंग्रेज़ी बहुत अच्छी है.''

ट्रंप के मुंह से अपनी अंग्रेज़ी की तारीफ़ सुनने के बाद प्राबोओ ने कहा, ''सर, मेरी पूरी ट्रेनिंग अमेरिकन है.'' इस पर ट्रंप कहते हैं- ग्रेट.

पूरी बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप को प्राबाओ सर कहकर संबोधित करते नज़र आ रहे हैं.

ट्रंप बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, ''अमेरिका में शानदार चुनाव हुआ है.''

इस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा, ''चुनाव के दौरान आपकी हत्या की कोशिश हुई. हमलोग इसे देख परेशान हो गए थे. लेकिन हमें बहुत ख़ुशी हुई जब आप पूरी तरह से सुरक्षित रहे.''

इस पर ट्रंप ने कहा- हाँ मैं सौभाग्यशाली था.''

राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान 13 जुलाई को को पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हमला हुआ था. गोली उनके कान के बगल से गुज़री थी.

ट्रंप ने प्राबोवो से पूछा, आप कैसे हैं? जवाब में प्राबोओ ने कहा, ''मैं ठीक हूँ सर. मुझे जैरेड कशनर की मेहमाननवाज़ी करने का मौक़ा मिला था. उम्मीद करता हूँ कि आगे भी उनसे संपर्क बना रहेगा.''

जैरड कशनर ट्रंप के दामाद हैं यानी इवांका ट्रंप के पति हैं.

प्राबोवो ने ट्रंप से बातचीत के दौरान पूछा, ''सर,अगर संभव हो तो आपकी सुविधा के हिसाब से कॉल कर सकता हूँ?''

इस पर ट्रंप ने कहा, ''बिल्कुल आप कभी भी कॉल कर सकते हैं. यही मेरा नंबर है. जब भी आपका मन करे कॉल कीजिए. आपसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा.''

दो राष्ट्राध्यक्षों की निजी बातचीत का सार्वजनिक होना image Getty Images ट्रंप के दामाद जैड कशनर ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप अपने परिवार के साथ

दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच की निजी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना, यह अपने आप में थोड़ा अपवाद है.

अमेरिकी थिंक टैंक रैंड कॉर्पोरेशन में इंडो-पैसिफिक के एनालिस्ट डेरेक ग्रॉसमैन ने प्राबोवो और ट्रंप की बातचीत का वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ''यह पूरी तरह अपवाद है कि एक विदेशी नेता राष्ट्रपति से बातचीत का बिना संपादित वीडियो पोस्ट कर दे ताकि लोग दोनों पक्षों की बातचीत सुन सकें. मैंने पहले भी कहा था कि प्राबोओ को यह काम नहीं आएगा. ट्रंप अभी बहुत व्यस्त हैं और प्राबोओ उनसे मिलने के लिए अमेरिका जा रहे हैं. मुझे लगता है कि प्राबोवो ने अमेरिका जाने का ग़लत समय चुना है.''

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सोमवार को अमेरिका पहुँच गए हैं. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि मंगलवार को प्राबोओ की राष्ट्रपति बाइडन से मुलाक़ात होगी.

ट्रंप से मुलाक़ात होगी या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है. प्राबोवो ने राष्ट्रपति बनने के बाद पिछले हफ़्ते ही पहला विदेशी दौरा चीन का किया था. चीन के बाद वे अब अमेरिका पहुँचे हैं.

प्राबोवो ने चीन रवाना होने से पहले कहा था, ''अमेरिकी राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मैं बीजिंग से सीधे वॉशिंगटन डीसी जाऊंगा.'' प्राबोवो ने कहा है कि उनका मक़सद सभी के साथ अच्छा संबंध बनाने की कोशिश है.''

इंडोनेशिया के मीडिया में प्राबोवो सुबिअंतो और ट्रंप की बातचीत को काफ़ी तवज्जो मिली है. जकार्ता न्यूज़ ने लिखा है कि जब प्राबोवो ने ट्रंप से मिलकर बधाई देने की बात कही तो ट्रंप ने कोई जवाब नहीं दिया. ट्रंप ने बात बदल दी और कहा कि पाँच नवंबर को अमेरिका में एक शानदार चुनाव हुआ.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now