एक 3 सेकंड का वीडियो, 10 करोड़ का नोटिस और सही-गलत की लड़ाई. दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के केंद्र में हैं.
फिल्ममेकर-एक्टर धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा का नाम एक्स पर बीते कई दिनों से ट्रेंड हो रहा है.
दोनों के ही फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा शख्सियत का पक्ष मज़बूत करने में लगे हैं. सोशल मीडिया पर छिड़ी ये बहस खत्म होती नहीं दिख रही.
नयनतारा का आरोप है कि धनुष ने एक 3 सेकंड के वीडियो के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे हैं. उन्होंने एक ओपन लेटर में धनुष को लेकर काफी कुछ कहा.
विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा को लेकर नेटफ्लिक्स पर आई एक डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को रिलीज़ हुई है.
BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएइस ट्रेलर में 3 सेकंड का जो वीडियो दिखा, वो फिल्म 'नानुम राउडी धान' की शूटिंग के दौरान बनाया गया था.
फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष थे. डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाज़त इस वीडियो का इस्तेमाल होने की वजह से नयनतारा को नोटिस जारी किया गया है.
हालांकि धनुष की तरफ से नयनतारा के आरोपों, वीडियो या नोटिस को लेकर सीधे कोई बयान नहीं दिया गया. लेकिन धनुष के वकील अरुण ने उनका मत नोटिस में ज़ाहिर कर दिया है.
नोटिस में लिखा है, "नयनतारा ने इस बात को नहीं नकारा कि नानुम राउडी धान के राइट्स वंडरबार प्रोडकशंस के पास हैं. ऐसे में ये साफ है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाए गए उस वीडियो फुटेज पर भी धनुष का ही अधिकार है."
इस 3 सेकंड के वीडियो को लेकर उपजे विवाद के बाद कई अभिनेत्रियां नयनतारा के सपोर्ट में दिखीं. नयनतारा ने इंस्टाग्राम और एक्स पर ओपन लेटर शेयर किया, जिस पर अभिनेत्रियों ने लाइक्स और कमेंट किए.
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने नयनतारा की ये कहकर आलोचना की है कि वो अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं.
आखिर इस बहस के पीछे की पूरी तस्वीर क्या है?
डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल', में एक्ट्रेस नयनतारा की ज़िंदगी की कहानी दिखाई गई है. इसमें उनकी मोहब्बत, शादी और करियर को स्पेस दिया गया है.
डॉक्यूमेंट्री इसी 18 नवंबर को नयनतारा के 40वें जन्मदिन पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई. लेकिन इस रिलीज़ से पहले ही वो विवादों में आ चुकी थी.
दरअसल, नयनतारा ने 9 जून, 2022 को डायरेक्टर विग्नेश शिवा से शादी की. इसके बाद ही उनकी डॉक्यूमेंट्री की घोषणा हुई. हाल में ही डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था.
फिल्म 'नानुम राउडी धान' की शूटिंग के दौरान ही उन्हें और विग्नेश को प्यार हुआ था. दोनों ने 2022 में शादी की थी.
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट्री पर हुए विवाद को लेकर बयान भी दिए. इनमें वो धनुष पर आरोप लगाती दिखीं.
नयनतारा का कहना है, "डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में फिल्म 'नानुम राउडी धान' की शूटिंग के दौरान निजी तौर पर बनाए गए एक 3 सेकंड के वीडियो का इस्तेमाल हुआ है. इसे लेकर धनुष ने 10 करोड़ रुपये के मुआवज़े का नोटिस भेज दिया. जो हैरान करने वाला है."
नयनतारा ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके शुभचिंतकों ने योगदान दिया है. डॉक्यूमेंट्री में उनकी कई फिल्मों की यादें भी दिखाई गईं.
इसके ट्रेलर में डायरेक्टर एटली, एक्ट्रेस राधिका, एक्टर राणा दग्गुबाती, नागार्जुन, डायरेक्टर विष्णुवर्धन और नयनतारा के साथ काम कर चुके कई दूसरे लोग दिखे. वो इसमें नयनतारा के बारे में बात करते हैं.
इसके अलावा नयनतारा और विग्नेश शिवा भी अपनी मोहब्बत और फिर शादी को लेकर बोलते दिखे. डॉक्यूमेंट्री में उनकी कई बड़ी फिल्मों के गाने और सीन भी इस्तेमाल हुए हैं.
नयनतारा का कहना है कि दो साल तक इंतज़ार करने के बावजूद धनुष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्हें नानुम राउडी धान फिल्म के गाने, सीन और यहां तक कि तस्वीरें तक इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं मिली. ऐसे में डॉक्यूमेंट्री को दोबारा एडिट करना पड़ा.
नयनतारा ने यह भी कहा कि वो इससे काफी नाराज़ हैं कि उन्हें फिल्म का गाना तक इस्तेमाल नहीं करने दिया गया. उन्होंने अपने ओपन लेटर में सवाल किया कि क्या प्रोड्यूसर के पास सेट पर मौजूद लोगों की स्वतंत्रता और जीवन को नियंत्रित करने का अधिकार होता है?
उन्होंने ये भी कहा, "हम धनुष को नोटिस का कानूनी रूप से जवाब देंगे."
नयनतारा को मिला कई एक्ट्रेस का साथइस मामले में नयनतारा की तरफ से सोशल मीडिया पर ओपन लेटर पोस्ट किया गया. इस पोस्ट को एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन, अंजू कुरियन, ऐश्वर्या लक्ष्मी ने लाइक किया है.
एक्ट्रेस पार्वती ने इस मामले में अपने इंस्टाग्राम पर बयान भी दिया.
नयनतारा ने अपने बयान में धनुष पर आरोप लगाए और कहा, "धनुष ने ऐसा आपसी मतभेद के चलते किया है. इसका निजी और वित्तीय मामलों से कोई लेना देना नहीं है."
दूसरी तरफ विग्नेश शिवा ने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो लॉन्च इंवेंट के दौरान की धनुष की स्पीच का वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने धनुष की तरफ से भेजे गए नोटिस को भी यहां शेयर किया.
नयनतारा की फिल्म 'नानुम राउडी धान' साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस किया. फिल्म हिट रही. इसे विग्नेश शिवा ने डायरेक्ट किया था. ये डायरेक्टर विग्नेश शिवा की दूसरी फिल्म थी.
विजय सेतुपति, राधिका, पार्थिबान, आनंदराज ने भी फिल्म में काम किया है. उस वक्त फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की खूब तारीफ की और इसमें दिखाए गए ह्यूमर को कई मायनों में अलग बताया था.
2016 में नयनतारा ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. इस अवॉर्ड को लेते वक्त उन्होंने मंच से ही विजय सेतुपति, विग्नेश शिवा और अनिरुद्ध समेत फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया कहा था.
धनुष के बारे में उन्होंने कहा था, "धनुष को फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई. मैं इसके लिए धनुष से माफी मांगती हूं."
उस वक्त नयनतारा की इस बात पर धनुष भी मुस्कुराते दिखे थे. तब इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
इस पूरे विवाद पर धनुष का क्या कहना है? Getty Images धनुष के वकील ने नोटिस में उनका पक्ष रखा हैनयनतारा के पति और डायरेक्टर विग्नेश शिवा ने धनुष के वकील अरुण की तरफ से भेजे गए 10 करोड़ रुपये के नोटिस को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.
पहले विगनेश ने तीन पन्नों का नोटिस शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने दो पन्ने डिलीट कर दिए और केवल उसी एक पन्ने को रहने दिया जिसमें 10 करोड़ रुपये मांगने वाली बात थी.
नोटिस में धनुष के वकील ने कहा है, "फिल्म निर्माता के पास फिल्म शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरों और वीडियो को इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार होता है."
इसमें लिखा है, "इस बात को नयनतारा ने नहीं नकारा कि नानुम राउडी धान का कॉपीराइट वंडरबार फिल्म्स के पास है. ये काफी है यह साबित करने के लिए कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाए गए वीडियो पर भी धनुष का ही मालिकाना हक है."
इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है, "जिस शख्स ने वीडियो बनाया उसे हमने ही फिल्म की शूटिंग के दौरान काम पर रखा था. वीडियो का मालिकाना हक उस शख्स के पास होता है, जो उसे बनाता है, न कि फिल्म के एक्टर्स के पास. वीडियो 22 अक्टूबर, 2015 को वंडरबार फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था."
नयनतारा इस बात को नहीं नकार सकतीं कि वीडियो दस साल से वंडरबार फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर है. नोटिस में लिखा है, "ऐसे में नयनतारा नेटफ्लिक्स इंडिया को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं."
नोटिस में धनुष के वकील ने कहा है कि इस फिल्म से जुड़ी हर चीज़ पर धनुष का मालिकाना हक है.
नोटिस में लिखा है, "उनका ये दावा कि वंडरबार फिल्म्स ने वीडियो बनाने के लिए किसी को काम पर नहीं रखा था, आधारहीन है. यह कहना सही है कि जिस शख्स ने फिल्म की शूटिंग के दौरान वीडियो बनाया उस पर उसी का अधिकार है. वीडियो का मालिकाना हक प्रोड्यूसर का ही होता है."
धनुष के वकील ने ये भी कहा कि वीडियो 24 घंटे के भीतर डिलीट हो जाना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 10 करोड़ रुपये का मुआवज़ा लिया जाएगा.
कानून क्या कहता है?बीबीसी से बात करते हुए वकील वेटरीचेलवन ने कॉपीराइट एक्ट 1957 पर बात की.
उन्होंने कहा, "कला और साहित्य से जुड़े काम कॉपीराइट के तहत आ सकते हैं. किताब, संगीत और विजुअल्स का कॉपीराइट अलग-अलग होता है."
वकील ने कहा, "इस मामले में बेशक वीडियो को फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया गया था. लेकिन कानून के तहत इस पर फिल्म निर्माता का ही अधिकार है."
वेटरीचेलवन ने कहा, "कानून में प्रावधान है कि जब भी फिल्म का प्रसारण विदेश में होगा, फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स को कुछ रकम या कुछ हिस्से का सालाना भुगतान किया जाएगा. हालांकि भारत में ये कानून उतने डिटेल्ड नहीं हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के वक्त में फिल्म के मामले में हर प्रड्यूसर कॉन्ट्रैक्ट में प्लैटफॉर्म्स पर कॉपीराइट के बारे में बता देते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में संभव है कि धनुष के पास फिल्म 'नानुम राउडी धान' से संबंधित सभी कॉपीराइट और राइट्स हैं.
उन्होंने कहा, "लेकिन कॉपीराइट कानून में कुछ अपवाद भी हैं (ताकि इसका सही इस्तेमाल हो.) साहित्य, शोध कार्यों के लिए किसी गाने या वीडियो का 30 सेकंड का हिस्सा बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अगर गाने या वीडियो का इस्तेमाल वित्तीय फायदे के लिए किया जाता है, तो ये कानून का उल्लंघन माना जाएगा."
वेटरीचेलवन ने कहा कि इस मामले में ये साफ नहीं है कि 3 सेकंड के वीडियो का इस्तेमाल शोध कार्य के लिए किया गया है या नहीं. नयनतारा डॉक्यूमेंट्री से जुड़े इस मामले में खुद ही अपनेआप को प्रेज़ेंट कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि नयनतारा ये कहकर अपनी बात रख सकती हैं कि एक शॉर्ट वीडियो फुटेज के केवल 3 सेकंड के हिस्से का ही इस्तेमाल किया गया है.
नयनतारा को तमिल सिनेमा में 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से जाना जाता है. वो साउथ सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी हैं.
नयनतारा का जन्म केरल के तिरुवल्ला में 18 नवंबर, 1984 को हुआ था, वो एक ईसाई परिवार से थीं. उनका नाम डायना मरियम कुरियन था. लेकिन बाद में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया.
नयनतारा के पिता सेना में थे. साल 2003 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वो डायरेक्टर सथ्यन अन्थिक्कड से मिलीं. अन्थिक्कड ने नयनतारा को एक मलयालम फिल्म 'मनासिनकारे' में काम दिया. उस वक्त वो महज़ 19 साल की थीं.
दो साल बाद नयनतारा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नज़र आने लगीं. मशहूर होने के बाद वो कन्नड़ फिल्मों में भी दिखीं.
वो खुद से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करने के लिए जानी जाती थीं. अपनी पहली फिल्म में नयनतारा ने जयराम के साथ काम किया. जबकि फिल्म चंद्रमुखी में वो रजनीकांत के साथ दिखीं. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर सरथ कुमार, मोहनलाल और ममूटी के साथ काम किया.
बात साल 2010 की है. कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा और नयनतारा के बीच रिश्ते को लेकर फिल्मी जगत में बातें होने लगी थीं. प्रभुदेवा शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी. कोर्ट में चली लड़ाई के बाद जुलाई 2011 में उनका तलाक हो गया.
7 अगस्त, 2011 में नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया. अब उनका स्क्रीन नाम नयनतारा उनका आधिकारिक नाम भी बन गया. ऐसा कहते हैं कि उन्होंने ये फैसला प्रभुदेवा के लिए लिया था.
हालांकि बाद में नयनतारा ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया. मगर 2013 में उन्होंने दोबारा फिल्मी पर्दे पर वापसी की. अपने एक्टिंग करियर के इस दौर में उन्होंने महिला आधारित फिल्में कीं. यानी ऐसी फिल्में जिनमें पुरुष कैरेक्टर ज़्यादा हावी नहीं थे.
उन्होंने जब 2022 में विग्नेश शिवा से शादी की, तब कहा था कि उनकी शादी की ड्रेस ईसाई और हिंदू दोनों ही धर्मों को रिप्रेज़ेंट कर रही है. फिर 2023 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो जवान फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के साथ दिखीं.
नयनतारा और विग्नेश शिवा की शादी चेन्नई में हुई थी. चूंकि नेटफ्लिक्स को शादी का वीडियो बनाने की इजाज़त दी गई थी, तो ऐसे में मीडिया को ये शादी कवर करने नहीं दी गई. इस शादी में एक्टर शाहरुख खान, डायरेक्टर मणि रत्नम, म्यूज़िक कम्पोज़र एआर रहमान और कई अन्य लोग भी आए.
2022 में ही नयनतारा और विग्नेश शिवा दो जुड़वां बेटों के माता-पिता बने. बच्चों का जन्म सरोगेसी से हुआ था. जब इस बात पर बहस छिड़ी कि बच्चों का जन्म स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक हुआ है या नहीं, तब तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें नोटिस जारी किया था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
मुंबई की 36 सीटों पर 1 करोड़ से ज्यादा वोटर
महायुति के अघाड़ी: महाराष्ट्र के 9 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने आज डाले वोट, 288 सीटों पर 4140 उम्मीदवार मैदान में
कौन हैं Tonk की कलेक्टर IAS Soumya Jha के पति, जिनके लिए बदला गया कैडर, जाने क्यों हैं ये सुर्ख़ियों में
IND vs AUS: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड!
Jaipur निजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से अभद्रता, यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़