Top News
Next Story
NewsPoint

ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के एक हफ़्ते के भीतर हुई पांच बड़ी बातें

Send Push
Getty Images अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्तियां शुरू कर दी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्तियां शुरू कर दी.

इसके जरिए ट्रंप ने अपनी शुरुआती प्राथमिकताएं साफ़ कर दी हैं और दूसरे कार्यकाल की नींव रख दी.

ट्रंप की नियुक्तियों ने अमेरिका और दुनियाभर में कुछ लोगों को चौंका दिया है.

आइए जानें कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के एक हफ्ते के भीतर क्या-क्या हुआ है?

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए ये भी पढ़ें-
1. ट्रंप ने अपने वफ़ादारों की टीम बनाना शुरू किया image Getty Images डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएन्सी (डीओजीई) का प्रमुख बनाया है

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही अपने टीम का एलान करना शुरू कर दिया. इसमें महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति शामिल है.

लेकिन ये पूरी कहानी बयां नहीं करता. डोनाल्ड ट्रंप के टीम के चयन से ये स्पष्ट होता है कि वो सरकार में आमूल-चूल परिवर्तन करने की योजना बना रहे हैं.

उदाहरण के तौर पर फॉक्स न्यूज़ के होस्ट और रूढ़िवादी लेखक पीट हेगसेथ को ट्रंप ने रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है.

वहीं अमेरिका के अगले स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर कह चुके हैं कि वो देश की स्वास्थ्य एजेंसियों से 'भ्रष्टाचार को समाप्त' करना चाहते हैं.

ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएन्सी (डीओजीई) का प्रमुख बनाया है. ट्रंप ने कहा कि मस्क और विवेक रामास्वामी अनावश्यक खर्चों को रोकने का काम करेंगे.

बड़ी बात ये है कि ट्रंप की टीम में शामिल लोग वफ़ादार माने जाते हैं. ट्रंप के नियुक्त किए गए लोग सरकारी विभागों में बदलाव करने के पक्ष में हैं.

2. डोनाल्ड ट्रंप को होगी आसानी image Getty Images डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन के पास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट में बहुमत है

डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन के पास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट में बहुमत है. ये अगले दो साल यानी मध्यावधि चुनाव तक कायम रहेगा.

इस कारण ट्रंप को अपना एजेंडा बढ़ाने में आसानी होगी. इससे साफ़ है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को दोनों सदनों में नीतियों को पास करवाने में आसानी होगी.

इसका ये भी मतलब है कि ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए ट्रंप के एजेंडा को रोकने में मुश्किल होगी. ट्रंप कम से कम कांग्रेस की उन जाँचों को टालने में सफल होंगे, जिनका सामना उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में किया था.

रिपब्लिकन की इस बढ़त से ट्रंप को अमेरिका में किए बड़े वादों पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. अवैध तौर पर अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों को वापस भेजना, विदेशी सामान के आयात पर भारी-भरकम टैरिफ़ लगाना शामिल हैं.

3. सीनेट के रिपब्लिकन ने डोनाल्ड ट्रंप को क्या संदेश दिया

डोनाल्ड ट्रंप के दबदबे की परीक्षा इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय हुई जब सीनेट में रिपब्लिकन ने अपना नया नेता चुना.

हालांकि ट्रंप ने दौड़ में सीधे तौर पर तो हिस्सा नहीं लिया लेकिन उनके वफ़ादार रिक स्कॉट हार गए और जॉन थ्यून जीत गए. जॉन के ट्रंप के साथ रिश्ते उथल-पुथल भरे रहे हैं. वैसे ये चुनाव सीक्रेट बैलेट के माध्यम से हुआ है.

भविष्य में ट्रंप की शक्तियों की परीक्षा होने वाली है.

उदाहरण के तौर पर सीनेट के कई रिपब्लिकन न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी मैट गात्ज़ को देने पर विरोध का संकेत दे चुके हैं.

4. ट्रंप पर क़ानूनी मामलों का क्या होगा?

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नियुक्ति पर कई लोगों का ध्यान जा रहा है, लेकिन इस जीत के साथ उनके ऊपर चल रहे कानूनी मामलों को लेकर भी चर्चा हो रही है. क्योंकि ये माना जा रहा है कि उनकी जीत इन क़ानूनी उलझनों को ख़त्म कर सकती है.

ख़ासतौर पर न्यूयॉर्क में चल रहे हश मनी मामले में उन्हें शायद राहत मिले. इस मामले में उनपर आरोप तय किए जा चुके हैं. लेकिन जल्द ही ये केवल इतिहास बन सकता है.

इस हफ्ते एक जज ने इस मामले में फ़ैसला टाल दिया कि ट्रंप की दोषसिद्धि को रद्द किया जाए या नहीं. इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट को लेकर सुनाया गया फ़ैसला कारण था.

अब ये निर्णय अगले सप्ताह आने की उम्मीद है. चूंकि ये स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप पर दोषसिद्धि को ख़ारिज किया जाएगा या नहीं, ऐसे में 26 नवंबर को उनकी सज़ा पर होने वाली सुनवाई भी टलने की आशंका है.

5. ट्रंप की टीम में शामिल लोगों का चीन पर क्या कहना है? image Getty Images मार्को रूबियो ने चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा विरोधी बताया था

ये कोई छिपी हुई बात नहीं है कि ट्रंप का रुख़ वैश्विक मुद्दों पर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से अलग है. ये भी माना जा रहा है कि ट्रंप की सरकार में अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ट्रंप की टीम में शामिल लोगों में ज्यादातर वो हैं जो कि मानते हैं कि चीन अमेरिका के आर्थिक और सैन्य प्रभुत्व के लिए एक ख़तरा है.

अमेरिका के विदेश मंत्री बनने जा रहे मार्को रूबियो ने चीन को अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा विरोधी बताया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने वाले माइक वॉल्ट्ज़ कह चुके हैं कि अमेरिका का चीन के साथ शीत युद्ध चल रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में नामित होने वाले अमेरिकी राजदूत एलिस स्टेफनिक आरोप लगा चुके हैं कि चीन ने अमेरिकी चुनाव में दखल दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप जब पिछली बार राष्ट्रपति थे तो अमेरिका के चीन के साथ तनावपूर्ण संबंध थे, लेकिन बाइडन के कार्यकाल में भी इसमें कोई खास सुधार नहीं हुआ.

टैरिफ़, निर्यात नियंत्रण समेत कई पुराने बयानों को ट्रंप ने इस चुनाव में भी दोहराया है. ये माना जा रहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप इस बार चीन पर और कड़ा रुख़ अपना सकते हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now