झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों में से आज 43 सीटों पर मतदान हो रहा है.
इसके अलावा 10 राज्यों की 31 सीटों पर भी उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं.
केरल की चर्चित वायनाड लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है. जहाँ से कांग्रेस की सीनियर नेता प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में हैं. प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफ़े के बाद ख़ाली हुई थी.
जिन 10 राज्यों की 31 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें असम की पाँच सीटें, बिहार की चार सीटें, कर्नाटक की तीन सीटें, मध्य प्रदेश की दो सीटें, राजस्थान की सात सीटें, पश्चिम बंगाल की छह सीटें, केरल की एक सीट, मेघालय की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक सीट और गुजरात की एक सीट शामिल हैं.
BBCइस सीट से जेएमएम के मंत्री रामदास सोरेन चौथी बार चुनावी मैदान में हैं.
उनके सामने मुख्यमंत्री और जेएमएम से बीजेपी में आए चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को बीजेपी ने टिकट दिया है.
2019 विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने जेएमएम के टिकट पर यहाँ से जीत हासिल की थी.
पोटका विधानसभा सीट - मीरा मुंडा ANI बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया हैइस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को बीजेपी ने उतारा है.
मीरा मुंडा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने जेएमएम के संजीब सरदार की चुनौती होगी, जिन्होंने 2019 विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट - पूर्णिमा साहू ANI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहूइस सीट से बीजेपी ने ओडिशा के मौजूदा राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू को टिकट दिया है. वो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने पत्रकार के तौर पर भी पहले काम किया है.
उनके सामने कांग्रेस पार्टी से पूर्व आईपीएस डॉ. अजॉय कुमार हैं. अजॉय कुमार पहले जमशेदपुर के सांसद भी रह चुके हैं.
लोहरदगा विधानसभा सीट - रामेश्वर उरांव ANI रामेश्वर उरांवइस सीट से मौजूदा जेएमएम सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
उनके सामने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन यानी आजसू से नीरू शांति भगत हैं.
सरायकेला विधानसभा सीट - चंपाई सोरेन ANI चंपाई सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैंये सीट झारखंड के पहले चरण के चुनाव की सभी चर्चित सीटों में से एक है क्योंकि यहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
2005 से ही चंपाई सोरेन का इस सीट पर क़ब्ज़ा रहा है.
उनके सामने गणेश महाली हैं जो बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद जेएमएम में शामिल हो गए थे.
रांची विधानसभा सीट - महुआ माजी ANI जेएमएम ने महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया हैइस सीट से जेएमएम ने मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वो झारखंड से आने वाली पहली महिला राज्यसभा सांसद हैं.
उनके सामने बीजेपी के सीपी सिंह हैं. सीपी सिंह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं.
गढ़वा विधानसभा सीट - मिथिलेश ठाकुर ANI मिथिलेश ठाकुरझारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गढ़वा विधानसभा सीट से मंत्री मिथिलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सत्येंद्र नाथ तिवारी हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में मिथिलेश ठाकुर ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी और सत्येंद्र नाथ तिवारी को पराजित किया था.
चतरा विधानसभा सीट - रश्मि प्रकाशचतरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रश्मि प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. वो मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं, जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
एनडीए की ओर से ये सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में गई है और पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को टिकट दिया गया है.
2019 के विधानसभा चुनाव में ये सीट राजद के सत्यानंद भोक्ता के पास थी.
उपचुनावराजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को उतारा गया है.
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद ये सीट ख़ाली हो गई थी. इस सीट पर कनिका बेनीवाल अपने पति की विरासत को संभालने के लिए मैदान में उतरी हैं, जो यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.
उनके सामने बीजेपी के रेवंत राम डांगा की चुनौती होगी.
चन्नापटना विधानसभा सीट - निखिल कुमारस्वामीकर्नाटक की चन्नापटना विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जेडीएस की तरफ़ से निखिल कुमारस्वामी उम्मीदवार हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे हैं.
निखिल कुमारस्वामी अपने पिछले दो चुनाव हारने के बाद एक बार फिर से किस्मत आजमा रहे हैं.
उनके सामने पूर्व मंत्री सी.पी. योगेश्वर है, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
शिगगांव विधानसभा सीट - भारत बोम्मईइस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के बेटे भारत बोम्मई को बीजेपी ने उतारा है.
उनके सामने कांग्रेस के यासिर अहमद ख़ान पठान हैं. साल 2004 से ही बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा है.
गेमबेगरे विधानसभा सीट - मेहताब चांदी संगमा ANI मेहताब चांदी संगमामेघालय की गेमबेगरे विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पत्नी मेहताब चांदी संगमा चुनाव लड़ रही हैं. वो नेशनल पीपल्स पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवार हैं.
उनके सामने बीजेपी के बर्नार्ड मारक की चुनौती होगी, जो तुरा ज़िला परिषद के सदस्य भी हैं.
वहीं, कांग्रेस से जिंगजांग एम मारक और तृणमूल कांग्रेस से साधियारानी एम संगमा चुनावी मैदान में हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
ये भी पढ़ेंYou may also like
अनुच्छेद 370 पर कई सवाल खड़े करती है कांग्रेस की चुप्पीः तरुण चुघ
कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने से भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने कराया शांत
किसी भी पद पर रहे, मित्रता भाव हमेशा बनाए रखना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश में महिलाओं-बच्चियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
इण्टर हाउट स्पोर्ट्स इवेंट के चौथे दिन ड्रीम हाउस का रहा दबदबा