National
Next Story
NewsPoint

मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार, लगी गोली

Send Push

image

फिरोजाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। थाना सिरसागंज पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने शुक्रवार की प्रात: 13 वर्ष से फरार 50 हजार रूपये के इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव सिंह शुक्रवार की प्रात: पुलिस एवं सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि गैगंस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शिकोहाबाद की तरफ से सिरसागंज की तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा सूरजपुर नहर के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिस पर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त की पहचान कुलदीप पुत्र बलवन्त सिंह निवासी कटमीरा थाना शिकोहाबाद के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिरसागंज के गैंगस्टर मुकदमे में 13 वर्ष से वांछित चल रहा था। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now