नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है लेकिन उसने 16 नवंबर से शुरू होने वाले देश के दौरे के लिए बृहस्पतिवार को ट्रॉफी पाकिस्तान भेजी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी के अनुसार ट्रॉफी का दौरा उत्तरी पाकिस्तान के स्कार्दू से शुरू होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दौरा उन प्रमुख पाकिस्तानी शहरों से होकर गुजरेगा जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं।’’
ट्रॉफी का अनावरण इस महीने में लाहौर में होना तयट्रॉफी ऐसे समय में पहुंची है जब आईसीसी ने भारत द्वारा टूर्नामेंट के लिए देश की यात्रा करने से इनकार करने के बाद ‘हाइब्रिड मॉडल’ में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है। ट्रॉफी का अनावरण इस महीने की शुरुआत में लाहौर में होना था। लेकिन भारत के आईसीसी को सूचित किए जाने के बाद कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और शहर में धुंध की स्थिति के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया।
अभी तक आधिकारिक घोषणा या टिप्पणी नहीं आईलेकिन बृहस्पतिवार को आईसीसी अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी को आखिरकार दुबई से इस्लामाबाद लाया गया। यह दौरा 24 नवंबर को समाप्त होगा जो अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साह पैदा करने के आईसीसी के प्रयास का हिस्सा है। आईसीसी ने अभी तक भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर कोई आधिकारिक घोषणा या टिप्पणी नहीं की है। वहीं, पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है क्योंकि पड़ोसी देश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इनकार कर दिया है।
भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहींविदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी और द्विपक्षीय क्रिकेट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और विभिन्न टीमों की भागीदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी पीसीबी के पास उपलब्ध है और वही आगे की कोई भी जानकारी साझा कर सकता है।
The post appeared first on .
You may also like
Jio's New Rs 11 Recharge Plan Shakes Up the Market, Challenges Airtel and BSNL
भड़काऊ मौलानाओं और नेताओं पर विश्व हिन्दू परिषद करेगा क़ानूनी कार्रवाई: बजरंग लाल, केंद्रीय महामंत्री
(अपडेट) देश में हो रहे विकास कार्यों से दुनिया है अचंभित : जगदीप धनखड़
सौतेले पिता की पीट पीटकर हत्या
छात्रों को रोजगार लेने से ज्यादा देने में रूचि दिखानी चाहिए: प्रो मनु गुप्ता