नई दिल्ली । चुनाव आयोग की और से हेलिकॉप्टर और बैग की जांच करने पर उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। उन्होंने इसे विपक्ष को तंग करने की साजिश बताया था। इसके बाद भाजपा ने वीडियो जारी करके बताया था कि कैसे देवेंद्र फडणवीस के भी बैग की जांच हुई थी, जब वह एक आयोजन में पहुंचे थे। इस बीच होम मिनिस्टर अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी आज जांच की गई है। इसका वीडियो भी खुद अमित शाह ने एक्स पर शेयर किया है। वह आज जब हिंगोली में चुनाव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो वह मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की।
अमित शाह ने अपने एक्स अकांउट पर वीडियो शेयर कियाअमित शाह ने इसका वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।’
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के एक ‘बैग’ की जांच कीआज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
होम मिनिस्टर अमित शाह की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्वाचन अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक ‘बैग’ की जांच की थी। ठाकरे ने इस जांच से संबंधित वीडियो साझा करते हुए पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू होंगे। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की भी जांच हुई थी और उसके वीडियो भी सामने आए थे।
The post appeared first on .
You may also like
छत्रपति संभाजी नगर जिले में रेडिको एनवी कंपनी में बॉयलर फटने से 4 मजदूरों की मौत
ड्रग्स लाइसेंसिंग अथारिटी को बिना डिग्री डाक्टरी करने व दवा बेचने की जांच कर कार्रवाई का निर्देश
दूसरे राज्यों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर यूपी में टैक्स छूट न देने की सरकारी नीति सही : हाईकोर्ट
विधायक ने विकास कार्यों को शुरू करवाया
मार्गशीर्ष संक्रांति 16 नवंबर शनिवार को मनाई जायेगा