– बोला, मेरी जान को खतरा है इसलिए मैं ड्यूटी करने में असमर्थ हूं
– नींद से जगाने पर नाराज एसएसआई ने दी थी गोली मारने की धमकी
– पीड़ित जवान ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर की कार्रवाई की मांग
मीरजापुर, 14 नवंबर (हि.स.)। नींद से जगाने पर नाराज एसएसआई ने पीआरडी जवान से गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी है। डर के मारे पीआरडी जवान ड्यूटी पर नहीं जा रहा है। पीड़ित जवान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। यह मामला गत 11 नवंबर की रात अहरौरा थाने का है।
चुनार तहसील के जमालपुर विकास खंड अंतर्गत मठना गांव निवासी पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह इस समय अहरौरा थाने पर कार्यरत है। गत 11 नवंबर को थाने पर उसकी मुल्जिम ड्यूटी लगी थी। रात लगभग 11:45 बजे मुंशी सतीश कुमार ने हमें कहा कि आप जाकर जल्दी से सभी एसआई व एसएसआई को बेचूबीर मेला में जाने के लिए जगाकर कह दीजिए। पीड़ित जवान ने बताया कि एसएसआई राकेश सिंह को जगाने के लिए दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई तो वे हमें गालियां देते हुए दरवाजा खोले और कहा कि भाग जा नहीं तो गोली मार दूंगा। ऐसे में मेरी जान को खतरा है, इसलिए मैं ड्यूटी करने में असमर्थ हूं। इसी कारण मैं ड्यूटी भी नहीं जा पा रहा हूं। इस संबंध में थाना प्रभारी अहरौरा बृजेश सिंह व एडिशनल एएसपी को उसी रात दूरभाष के जरिए सूचना भी दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
The post appeared first on .
You may also like
हवालात से सामने आई एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की पहली तस्वीर
योगी आदित्यनाथ के 'बुलडोज़र' को क्या रोक पाएगा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला?
उत्तराखंड से देश के 5 बड़े शहरों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी सेवा
कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में फायरिंग, पकड़े गए वृहस्पति यादव की DMCH में मौत
Chittorgarh प्रदेश भर में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी रहे हड़ताल पर