उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के कायमपुर निंबरवारा गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने 7 दिन पहले जन्मी मासूम बच्ची को अपनी गोद से जलते हुए चूल्हे में फेंक दिया। बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है।
यूपी के उन्नाव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी कोख से 7 दिन पहले जन्मी बच्ची को जलते चूल्हे के अंगारों ने फेंक दिया। आग में जलने से नवजात बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची के पिता ने उसे इलाज के लिए पास के CHC में भर्ती कराया। वहां से बच्ची को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पति ने पत्नी पर नशा करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
घटना उन्नाव जिला के आसीवन थाना क्षेत्र कायमपुर निंबरवारा की है। यहां रहने वाले सोनू मजदूरी करता है। सोनू की पत्नी रोशनी ने एक हफ्ते पहले बच्ची को जन्म दिया था। इस सात दिन की बच्ची ने क्या गुनाह किया था? उसने तो अभी अपनी मां को भी नहीं पहचाना था। सोनू ने बताया कि उसने करीब 8 साल पहले रोशनी से कोर्ट मैरिज की थी। दंपति के दो बेटी और एक बेटा है जिसमें सात साल की बेटी खुशी, पांच वर्ष की काव्या व तीन साल का आर्यन है। 2 नवंबर को सोनू की पत्नी रोशनी ने एक और बच्ची को जन्म दिया था। शुक्रवार शाम उसकी दुधमुंही बच्ची चूल्हे में गिर गई और गंभीर रूप से झुलस गई।
पत्नी नवजात बच्ची के जन्म से खुश नहीं थी। 8 नवम्बर 2024 शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे पत्नी रोशनी ने बच्ची को जलते चूल्हे में फेंक दिया जिससे फूल जैसी बच्ची का शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। तभी बड़ी बेटी खुशी की चीख-पुकार सुनकर पिता सोनू घर के अंदर गया तो बच्ची को जलते चूल्हे में देख हैरान रह गया। सोनू बच्ची को उठाकर मियागंज सीएचसी ले गया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया है।
वहीं, एक मां द्वारा बच्ची के साथ ऐसी निर्दयीता करने को लेकर महिलाओ में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। महिलाएं रोशनी की मानसिक हालत का इलाज कराने की बात कह रही हैं।
You may also like
बिग बी ने कहा, बेटे अभिषेक को 'कौन बनेगा करोड़पति' में बुलाकर बड़ी गलती' की
मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी
डेल्हीवरी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 80 प्रतिशत घटकर 10 करोड़ रुपये रहा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने घोषणापत्र किया जारी
जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर अय्यर के सवाल, कहा- उन्होंने 'झूठी उम्मीद' जगाई