Top News
Next Story
NewsPoint

विदेश में था पति तो पीछे से पत्नी ने किसी और को बना लिया अपना बॉयफ्रेंड, फिर ऐसे हुआ इस लव स्टोरी का अंत

Send Push

बिहार के बांका में 12 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या उसी की शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर डाली. युवक का आरोपी महिला से अफेयर था. महिला पहले से शादीशुदा है और उसका पति दुबई में नौकरी करता है. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर आया था. फिर 12 दिन बाद उसकी लाश मिली

बिहार के बांका में शादीशुदा महिला से अफेयर चलाना एक युवक को भारी पड़ गया. उसे इस अवैध संबंध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ गई. मामला धरमपुर गांव का है. यहां रहने वाली निशा कुमारी नामक महिला का पति राहुल दुबई में नौकरी करता है. पीछे से निशा का अफेयर टेटिया बम्बर गांव में रहने वाले रोहित कुमार संग शुरू हो गया. रोहित रोज निशा के घर आने-जाने लगा. कई सालों से रोहित का निशा संग अफेयर चल रहा था. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि निशा ने रोहित को मार डाला.

12 दिन पहले रोहित अचानक गायब हो गया तो उसके परिजनों ने निशा पर हत्या का आरोप लगाया. पहले तो निशा पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया. बताया कि उसने रोहित को अपने साथियों संग मिलकर मार डाला है. 21 अक्टूबर को रोहित अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड निशा से मिलने पहुंचा था. लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिवार ने फिर निशा और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया.

उन्होंने बताया- रोहित का निशा के साथ कई सालों से अफेयर था. काफी समझाने पर भी रोहित ने किसी की बात नहीं मानी. उसने निशा से अफेयर जारी रखा. निशा पति इस बीच नौकरी के लिए दुबई चला गया. रोहित का तब निशा के घर आना-जाना कुछ ज्यादा ही हो गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. निशा के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वो बहुत नाराज हुए. एक दिन रोहित जब प्रेमिका से मिलने गया था तो दोनों को निशा के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. खूब हंगामा हुआ. लेकिन मामला आपस में सुलझा लिया गया.

इसके बाद 21 अक्टूबर को रोहित अपनी बाइक तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक रिश्तेदार के घर छोड़कर निशा से मिलने धरमपुर गया था. वापस नहीं लौटने पर रिश्तेदार ने रोहित के घरवालों को खबर दी. परिजनों ने तुरंत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और निशा समेत उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खोजी कुत्तों की मदद भी ली गई. दबाव बढ़ने पर निशा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पूछताछ में निशा ने रोहित की हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि इस वारदात में धरमपुर का बिट्टू कुमार और उसके कुछ साथी भी शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया.

बिट्टू की निशानदेही पर रोहित का शव शोभीचक मालडीह बहियार के एक खेत से बरामद हुआ. शव बुरी तरह सड़ चुका था और सिर्फ कंकाल ही बचा था. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उसने रोहित को क्यों मारा इसके पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस पूरे खेल में राहुल का भी हाथ तो नहीं.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now