Top News
Next Story
NewsPoint

माता पिता से बिल्कुल अलग ही दिखती थी बेटी, मजाक-मजाक में करवा लिया DNA टेस्ट, रिजल्ट देख कर उड़ गए होश…

Send Push

लड़की को अपने लुक्स के चलते अक्सर लोगों से सुनने को मिलता था कि वो सबसे अलग ही दिखती है. ऐसे में एक दिन उसने अपना डीएनए टेस्ट कराया. उसके हाथ में जो रिजल्ट आया, उसे देखकर लड़की सदमे में चली गई.

विदेशों में आजकल एक टेस्ट का चलन खूब बढ़ रहा है. ये टेस्ट है डीएनए टेस्ट, जिसके लिए पहले तो काफी पापड़ बेलने पड़ते थे लेकिन अब ये काफी आसान हो गया है. अगर ज़रा सा भी संदेह हो, तो लोग न सिर्फ अपना डीएनए टेस्ट कर ले रहे हैं बल्कि इसका रिज़ल्ट देखने के लिए भी उत्साहित रहते हैं. वो बात अलग है कि कई बार ये टेस्ट अच्छी-भली ज़िंदगी भी तबाह कर देता है.

अब गृहस्थी तो नहीं लेकिन एक लड़की की पूरी दुनिया ही डीएनए टेस्ट ने उजाड़ दी है. वैसे तो कोई भी इसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है लेकिन कई बार इसके रिजल्ट घातक हो जाते हैं. लड़की को अपने लुक्स के चलते अक्सर लोगों से सुनने को मिलता था कि वो सबसे अलग ही दिखती है. ऐसे में एक दिन उसने अपना डीएनए टेस्ट कराया. उसके हाथ में जो रिजल्ट आया, उसे देखकर लड़की सदमे में चली गई

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी चीन की रहने वाली एक लड़की ने मज़ाक-मज़ाक में अपना डीएनए टेस्ट करा लिया. हेनान ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक एक 24 साल की लड़की ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि उसने ऑफिस में अक्सर लोग कहा करते थे कि वो उत्तरी चीन की लगती ही नहीं है. उसकी नाक बड़ी है और होठ भी बड़े हैं. ऐसे में वो सबसे अलग ही लगती है. हालांकि लड़की हमेशा ही शिनशियांग में रही है, लेकिन लोग कहते थे कि दक्षिणी चीन की लगती है. लड़की ने अपने माता-पिता से इस बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में लड़की ने अपना जेनेटिक टेस्ट करा लिया.

वैसे तो ये टेस्ट उसने मज़ाक में ही कराया था लेकिन रिजल्ट बहुत ही अजीब था. लड़की ने देखा कि वाकई उसका डीएनए माता-पिता से अलग था. वो गुआंक्शी प्रोविंस से जुड़ी हुई थी, जिसका हेनान से कोई कनेक्शन नहीं था. जब इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स आईं, तो गुआंक्शी की एक महिला ने दावा किया कि वो उसकी बेटी है, जिसे 24 साल पहले उसने खो दिया था. वे लड़की से मिलने भी आना चाहते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये घटना वायरल है और लोग लड़की के उसके जैविक माता-पिता से मिलने की शुभकामना दे रहे हैं.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now