Top News
Next Story
NewsPoint

पत्नी के सामने दुकानदार ने बुला लिया UNCLE, तो शख्स का सटक गिया माथा,दुकानदार का कर दिया ऐसा हाल के….

Send Push

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गजब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार की इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने युवक को अंकल कह दिया. मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ग्राहक और दुकानदार के बीच झगड़े के तमाम किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट की एक अनोखी वजह पता चली है. दरअसल, एक युवक अपनी पत्नी के साथ दुकान पर आया था. खरीदारी के दौरान दुकानदार ने ग्राहक को पत्नी के सामने अंकल बोल दिया. फिर मामला इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस घटना वीडियो वायरल हो रहा है.

भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित जाटखेड़ी में ग्राहक की पत्नी के सामने उसे अंकल बुलाना दुकानदार को महंगा पड़ गया. गुस्साए ग्राहक ने दुकानदार की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. दरअसल, जाटखेड़ी रोड पर हनुमान नगर स्थित यूको बैंक के सामने शास्त्री फैशन स्टोर नाम से पीड़ित की कपड़ों की दुकान है, जहां आरोपी रोहित रिछारिया नामक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ साड़ी खरीदने आया था

पीड़ित दुकानदार विशाल शास्त्री ने पुलिस को बताया कि रोहित ने बरमूडा और शर्ट पहनी थी. दुकान में आने पर विशाल ने रोहित से उसकी डिमांड और बजट को लेकर बात की. इस दौरान रोहित ने विशाल से कहा कि हाफ पैंट पहना हूं तो यह मत समझना कि मैं कुछ खरीद नहीं पाऊंगा. इस पर विशाल ने आरोपी रोहित से पूछा, ”अंकल जी आप बताइए आपको कितने तक की साड़ी खरीदनी है?” इस पर आरोपी रोहित आग बबूला हो उठा और बहस करते हुए दुकान से चला गया.

विशाल ने बताया कि आरोपी रोहित परिवार को छोड़कर कुछ देर बाद करीब 10 से 15 लड़कों के साथ वापस दुकान पहुंचा. विशाल का आरोप है कि इस दौरान रोहित ने साथियों के साथ मिलकर उसको दुकान से घसीटते हुए बाहर निकाला और मारपीट की. अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

पीड़ित अपने भाई और परिवार के साथ मिलकर मिश्रा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान रोहित रिछारिया और मक्खन सिंह के रूप में हुई है. जल्द कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now