Top News
Next Story
NewsPoint

बेटा घर से दूर रहकर करता था पढ़ाई, एक दिन बुखार आया तो पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर का एक गलत इंजेक्शन और चली गई जान

Send Push

मृतक छात्र के पिता ने जयपुर के करधनी थाने में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने बुखार होने पर ड्रिप के साथ गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही बुखार से पीड़ित छात्र के मुंह से झाग आने लगे थे.

राजधानी जयपुर में बुखार के दौरान डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता ने जयपुर के करधनी थाने में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने बुखार होने पर ड्रिप के साथ गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही बुखार से पीड़ित छात्र के मुंह से झाग आने लगा. करधनी थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के पिता लालाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र योगेश चौधरी (18) हाल निवासी गोविन्दपुरा करधनी के प्रतापनगर में कमरा किराए पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. 20 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे बेटे योगेश की तबीयत खराब हो गई. उसने फोन करके अपने दोस्त भूपेन्द्र को कमरे पर बुलाया. भूपेन्द्र को कहा कि मेरी तबीयत खराब है, मुझे बुखार हो रहा है, बैचेनी महसूस हो रही है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, योगेश अपने दोस्त भूपेन्द्र के साथ कमरे के पास ही निवारू लिंक रोड गोविन्दपुरा स्थित एक क्लिनिक पर पहुंचे. क्लिनिक पर डॉ. राजेन्द्र को बुखार व बैचेनी होने की खबर दी. आरोप है कि डॉक्टर ने गलत ड्रिप और इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही योगेश को उल्टी आना शुरू हो गया, मुंह से झाग निकलने लगा. योगेश की बिगड़ी तबीयत को देखकर डॉ. राजेन्द्र भी घबरा गए

उन्होंने दोस्त भूपेन्द्र को कहा कि इसको दूसरे हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ेगा. बाद में उसे विद्याधर नगर के शिवम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता का आरोप है कि डॉक्टर के पास डिग्री नहीं है, वह झोलाछाप डॉक्टर है.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now