यूपी के लखनऊ में एक महिला इंस्पेक्टर रोते-बिलखते थाने पहुंची. वहां उसने अपने दारोगा पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. बोली- मेरे पति के जेठानी संग अवैध संबंध हैं. जब मैंने दोनों को रंगेहाथों बेडरूम में संबंध बनाते पकड़ा तो उल्टा मेरी ही पिटाई कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला इंस्पेक्टर ने अपने ही दारोगा पति के खिलाफ धोखा देने और मारपीट करने का इल्जाम लगाया है. जेठ भी महिला इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. रोते बिलखते महिला इंस्पेक्टर ने जब थाने में आकर आपबीती सुनाई, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. फिलहाल इस दारोगा पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मामला महानगर कोतवाली इलाके का है. यहां रविवार को एक महिला इंस्पेक्टर थाने पहुंची. वह फूट-फूट कर रो रही थी. अधिकारियों को महिला इंस्पेक्टर ने फिर कहानी सुनानी शुरू की. बोली- सर, मेरे पहले पति की मौत हो चुकी है. पहले पति से एक बेटा भी है. पति की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेली पड़ गई थी फिर मेरी मुलाकात लखनऊ में तैनात दारोगा से हुई. हम दोनों ने फिर शादी कर ली. लेकिन मैं नहीं जानती थी कि मेरे पति का तो जेठानी के साथ अफेयर है.
महिला इंस्पेक्टर बोली- मैं जिस पति को देवता मानती थी. वो धोखेबाज निकलेगा, ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. मैंने पति को अपनी ही जेठानी के साथ बेडरूम में रंगरेलियां मनाते देख लिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो पति ने मेरी पिटाई कर डाली. फिर जब मैंने दोनों की करतूत जेठ को बताई तो उल्टा वो भी मेरे साथ बदसलूकी करने लगे. उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. फिर मेरा गला दबाकर मारने लगे. पति ने भी इस दौरान मेरे सारे गहने छीन लिए. मैं जैसे तैसे वहां से भागने में कामयाब रही और सीधे थाने आई हूं.
थाने में मौजूद सभी अफसर और पुलिसकर्मी महिला इंस्पेक्टर की आपबीती सुनकर हैरान रह गए. उनका मेडिकल करवाया गया. मामला दर्ज कर महिला के पति, जेठानी और जेठ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा- इस मामले में महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. अगर दोष सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
You may also like
दुनिया के सबसे भारी एनाकोंडा सांप को कंधे पर उठाकर हीरोगिरी दिखा रहा था शख्स, Video देख यूजर्स ने कहा- 'रियल टार्जन
Bihar Anganwadi Bharti 2024: बिहार आंगनवाड़ी बहाली के लिए आवेदन शुरू, देख लें योग्यता, एज लिमिट समेत पूरी डिटेल्स
आगजनी मामले में पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को बेल, इलाहाबाद HC ने सजा पर रोक से किया इनकार
बच्चों के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जानिए वो 50 बातें जो शायद आपको भी न पता हों
वायु प्रदूषण की चपेट में आया काठमांडू, विश्व का छठा प्रदूषित शहर बना