लेडी कांस्टेबल उपासना सिंह की शादी चार साल पहले 2020 में एसएएफ जवान विशाल बघेल रात से हुई थी. विशाल इंदौर में पोस्टेड था. लेडी कांस्टेबल बालाघाट पुलिस लाइन में तैनात थी और किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहती थी. विशाल सोमवार रात जब घर पहुंचा तो उपासना बेड रूम में थी. उसने पत्नी उपासना की हत्या कर दी और सुबह थाने में सरेंडर कर दिया. हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.
बालाघाट में एसएएफ जवान ने कांस्टेबल पत्नी की सोमवार रात हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं ही थाना में सरेंडर किया. पुलिस लाइन के पास वार्ड नम्बर 13 महाराणा प्रताप नगर में किराये के मकान में रहने वाली लेडी कांस्टेबल उपासना बघेल की हत्या उसके पति ने की. पति विशाल बघेल एसएएफ प्रथम बटालियन इंदौर में तैनात था. पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटी हुई है. जानकारी में सामने आया कि लेडी कांस्टेबल उपासना सिंह और आरोपी पति एसएएफ जवान विशाल बघेल जिला सिवनी के रहने वाले हैं. 2020 में शादी हुई थी. उपासना बालाघाट पुलिस लाइन में तैनात थी. पति इंदौर बटालियन में हैं. दोनों का एक छोटा बेटा भी है. पिछले साल से इनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था.
पारिवारिक विवाद में आरोपी पति विशाल 2023 में अपने ससुर और साले पर प्राणघातक हमला कर चुका है. उसके खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया गया था और जेल भेजा गया था. बटालियन ने उसे सस्पेंड कर दिया था. हाल ही में विशाल बघेल बहाल हुआ था. लेडी कांस्टेबल उपासना सिंह अपनी मां के साथ किराये के कमरे में रह रही थी.
करवा चौथ से विशाल बघेल जबरन आकर इनके साथ रहने लगा था. बीती रात पारिवारिक विवाद में विशाल ने पत्नी की हत्या कर दी. आज सुबह कोतवाली पहुंचकर सरेंडर करते हुए हत्या करने संबंधी जानकारी दी. पुलिस कई पहलुओं को लेकर विवेचना कर रही है. डीएसपी के अलावा कोतवाली पुलिस, एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल की. डीएसपी सोनम झरबड़े ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद में घटनाक्रम होना सामने आया है. जांच की जा रही है.
मृतिका के बड़े पिता हरनाम सिंह बघेल ने बताया, ‘शादी के बाद पति-पत्नी बालाघाट में रहते थे. पिछले साल 2023 में रक्षा बंधन के समय विशाल ने उपासना के साथ मारपीट की थी. उपासना ने मायके फोन मिलाया. घरवाले पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की. लड़की के पिता-भाई उपासना के घर सिवनी पहुंचे और समझौता करवाने का प्रयास किया लेकिन विशाल ने सबसे विवाद कर लिया और साले पर हमला कर दिया. एफआईआर दर्ज हुई. सस्पेंड हुआ. इंदौर गया लेकिन बहाल हो गया. करवाचौथ पर आकर उपासना के साथ जबरन रहने लगा. अब खबर मिली है कि उसने हत्या कर दी है.’
मृतिका का भाई ने बताया, ‘मेरी बहन की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. जीजा मेरी बहन पर सैलरी के पैसे के देने का दबाव बनाता था. दोनों के बीच विवाद था.’
You may also like
परिवार की छोटी से गलती के कारण बच्चे की खौफनाक मौत, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Sanp Ka Video: सांप के साथ खेलने लगा शख्स, नागराज ने तभी माथे पर डस लिया
Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जल्द ही करेंगी ऐसा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कही ये बात
2014 से सात प्रमुख देशों ने देखा नेतृत्व परिवर्तन, भारत में पीएम मोदी का 'मैजिक' कायम
टीसीएस ने एयर फ्रांस-केएलएम को डेटा आधारित एयरलाइन बनने के लिए मल्टी-ईयर डील की