Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार ( 6 नवंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 92 रनों के हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 49.4 ओवर में 235 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 92 गेंदों में 52 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान औऱ तस्कीन अहमद ने 4-4 विकेट, शोरफुल इस्लाम ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 34.3 ओवर मे 143 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 132 रन था, लेकिन अगले 11 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 68 गेंदों में 47 रन, सौम्या सरकार ने 45 गेंदों में 33 रन, मेहदी हसन मिराज ने 51 गेंदों में 28 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
TARGET WAS 236 RUNS....!!!! - Bangladesh 120 for 2 to 143 for 10 SIX WICKETS FOR 19-YEAR-OLD ALLAH GHAZANFAR. pic.twitter.com/frr6L4jp4R
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान के लिए अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like
इन्दौर का एमवाय बना सीएआर-टी थैरेपी से ब्लड कैंसर का उपचार करने वाला देश का पहला अस्पताल
इस प्रकार महादेव को प्रसन्न किया जाए तो धन की कमी नहीं होगी
गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव
एक्सपायर्ड गारंटी कार्ड है कांग्रेस और जेएमएम, भाजपा के पक्ष में चल रही हवा : गौरव भाटिया
तेलंगाना सरकार की योजनाओं के नाम पर महाराष्ट्र में वोट मांग रहा एमवीए : अशोक चव्हाण