पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट मैच को 5 दिन की जगह 4 दिन का कर देना चाहिए। उनका मानना है कि पांच दिवसीय प्रारूप अब गेम को उतना प्रभावी ढंग से पेश नहीं करता है जितना पहले करता था।
वेंगसरकर ने कहा कि, टेस्ट को चार दिन का कर देना चाहिए क्योंकि ज्यादातर मैच चार दिन के अंदर ही खत्म हो रहे हैं। इसके अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) के अधिकांश मान्यता प्राप्त बोर्ड अच्छी फाइनेंसियल कंडीशन में नहीं हैं, इसलिए चार दिवसीय टेस्ट उन्हें कुछ खर्चों से बचा सकता है। वेस्टइंडीज जैसी टीम के लिए टेस्ट मैचों के लिए फाइनेंशियली थका देने वाला और बहुत महंगा है।
वेंगसरकर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 116 टेस्ट मैच खेले है और 41.37 की औसत से 6868 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए खेले 129 वनडे मैच में 34.39 की औसत से 3508 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है।
You may also like
5 ELSS MF ने 3 साल में एकमुश्त निवेश को 1.65 गुना से ज्यादा किया, मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड टॉप पर
इस भूतिया गांव में रात में जाना है मना, वीडियो में जानें इससे जुड़े कुछ भूतिया बातें
जिंदा भ्रूण को मृत बताकर प्री-मैच्योर डिलीवरी की, एसएमएस मेडिकल कॉलेज और जनाना अस्पताल पर 5.20 लाख रुपये का हर्जाना
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के दोषी को 10 वर्ष का कारावास
प्रमुख सचिव ने महाकुम्भ कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश