स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 07 नवंबर को अपनी नई मैनेजमेंट टीम की घोषणा की। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। कोहली ने बताया कि उनकी नई मैनेजमेंट कंपनी #39;स्पोर्टिंग बियॉन्ड#39; उनका खेल के प्रति प्यार और ईमानदारी, पारदर्शिता जैसे अहम मूल्यों को समझती है।
कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, मैं अपनी नई टीम स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है। स्पोर्टिंग बियॉन्ड की टीम मेरे लक्ष्य, ईमानदारी, पारदर्शिता और खेल के प्रति मेरे प्यार को समझती है। यह मेरे लिए एक नया कदम है, क्योंकि मैं अपनी नई टीम के साथ मिलकर काम करूंगा, जो मेरे सभी कामों में मेरी मदद करेगी।
#sportingbeyond pic.twitter.com/Z1kojD8lzJ
mdash; Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2024विराट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में कोहली अगली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।
You may also like
अभाविप चुनाव: गोरखपुर के प्रो. राजशरण शाही पुन: बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंदौर के डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री
फडणवीस ने संविधान और बाबासाहेब का अपमान किया, महाराष्ट्र की जनता चुनाव में BJP को करारा जवाब देगी: राहुल गांधी
आम जनता के लिए वरदान बना जन औषधि केंद्र, कम कीमत पर खरीद पा रहे दवाएं
Sambhal : संभल में पति को छोड़कर प्रेमी से कर रही थी शादी, ऐन वक्त पर दूल्हे ने कर डाली ऐसी डिमांड टूट गई शादी
Tonk में नाबालिग लड़की से बलात्कार का प्रयास