साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यान्सेन ने बुधवार (13 नवंबर) को भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के जड़े।
Marco Jansen scores the FASTEST T20I fifty against India. Fastest fifty (men) 16 balls - Marco Jansen today 19 balls - Cameron Green in 2022 20 balls - Johnson Charles in 2016 20 balls - Dasun Shanaka in 2023 Both top-2 finished in losing cause.
mdash; Kausthub Gudipati (@kaustats) November 13, 2024यान्सेन भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 16 गेंद में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस लिस्ट में कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें तिलव वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन, वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट गवाकर 208 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए मार्को यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए।
You may also like
ब्रिटिश लेखिका सामंथा हार्वे ने 'ऑर्बिटल' के लिए बुकर पुरस्कार जीता
पिले दांतों से छुटकारा पाएं मात्र 5 मिनट में। बड़े गज़ब का है तरीका। क्लिक करके जरूर जाने
अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने से वैश्विक बाजार में मंदी, 2025 में टैरिफ युद्ध की आशंका
Toll Tax Update: Key Rule to Avoid Fees at Toll Plazas, Says NHAI
नंबर 3 पर जड़ा शतक, सूर्या ने बताया तिलक वर्मा ने कथनी को करनी में कैसे बदला?