Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs SA T20: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर बनेंगे नंबर-1

Send Push
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच शुक्रवार, 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला किंग्समीड में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर ये कारनामा कर सकते हैं। सिर्फ 3 विकेट चटकाकर बुमराह से आगे निकलने का मौका अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया के लिए 56 मैचों में 87 विकेट चटका चुके हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वो सिर्फ 3 विकेट और चटका लेते हैं तो ऐसा करके वो जसप्रीत बुमराह से आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि बुमराह के नाम 70 टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मौजूदा समय में बुमराह नंबर-3 पर और अर्शदीप सिंह नंबर-4 पर हैं। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार का महारिकॉर्ड तोड़ेंगे अर्शदीप सिंह 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर टी20 सीरीज में सिर्फ 5 विकेट चटका लेते हैं तो ऐसा करके वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। मौजूदा समय में उनके नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट दर्ज हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम Also Read: Funding To Save Test Cricketसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now