Top News
Next Story
NewsPoint

52 छक्के,टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Send Push
India vs South Africa T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (16 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 135 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (120) औऱ संजू सैमसन (109) के नाबाद शतकों के दम पर 1 विकेट गवाकर 283 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।  इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। चारों मुकाबलों को मिलाकर भारत ने इस सीरीज में कुल 52 छक्के जड़े। पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। इससे पहले टीम ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 46 छक्के जड़े थे।  This is the FIRST time India hit 50+ sixes in a bilateral T20I series. 52 - vs South Africa in 2024* 46 - vs Australia in 2023 44 - vs Bangladesh in 2024 38 - vs Zimbabwe in 2024#SAvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) November 15, 2024 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की 18वीं जीत - किसी टीम द्वारा सर्वाधिक, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में 17 जीत दर्ज की थीं।  Also Read: Funding To Save Test Cricketइसरे अलावा साउथ अफ्रीका को रनों के हिसाब से इस फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी हार मिली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में डरबन में खेले गए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 111 रनों से मात दी थी। 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now