Top News
Next Story
NewsPoint

W,W,W,W,W: रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 77 मैच में तोड़ा महान जहीर खान का रिकॉर्ड, बिशन सिंह बेदी की बराबरी भी की

Send Push
image

Most Test Wickets For India: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ विल यंग, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स. ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

जहीर खान-ईशांत शर्मा को छोड़ा पीछे

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पछाड़कर जडेजा पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अब 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट हो गए हैं। वहीं जहीर के नाम 92 टेस्ट की 165 पारी में 311 विकेट और ईशांत के नाम 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट दर्ज हैं।

Most Test Wickets for India 619 - Anil Kumble 533 - Ravi Ashwin 434 - Kapil Dev 417 - Harbhajan Singh 314 - Ravindra Jadeja* 311 - Zaheer Khan 311 - Ishant Sharma #INDvNZ

mdash; Broken Cricket (@BrokenCricket) November 1, 2024

भारत के लिए इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में अब उनसे आगे अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह हैं।

बिशन सिंह बेदी की बराबरी की

भारत के लिए बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पारी में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। 14वीं बार पारी में पांच विकेट लेकर उन्होंने महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी की बराबरी की है। 37 बार के साथ रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर हैं। अनिल कुंबले ने 35 बार, हरभजन सिंह ने 25 बार और बी चंद्रशेखर ने 16 बार टेस्ट में भारत के लिए पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Most 5fers in Test by Indian Spinners 37 - Ravi Ashwin 35 - Anil Kumble 25 - Harbhajan Singh 16 - B Chandrasekhar 14 - Ravindra Jadeja* 14 - Bishan Bedi #INDvNZ

mdash; Broken Cricket (@BrokenCricket) November 1, 2024

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जडेजा के लिए भारत के लिए पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 235 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now