Top News
Next Story
NewsPoint

WI vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से दी मात, इन 2 गेंदबाजों ने मचाया धमाल

Send Push
West Indies vs England 3rd T20I Highlights: साकिब महमूद और जैमी ओवरटन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार (15 नवंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साकिब को उनसे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंदों में 30 रन, अल्जारी जोसेफ ने 19 गेंदों में नाबाद 21 रन का योगदान दिया।  साकिब ने 17 रन देकर 3 विकेट, ओवरटन ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं जोफ्रा आर्चर ने भी 1 विकेट चटकाया।  Series sealed in style! We claim victory by 3 wickets to take a 3-0 lead in the series #WIvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/xNko7cJ6sX — England Cricket (@englandcricket) November 15, 2024 इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। सैम कुरेन ने 26 गेंदों में 41 रन. लियाम लिविंगस्टोन ने 28 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं ओपनिंग करते हुए विल जैक्स ने 33 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।  वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 4 विकेट झटके, अल्जारी जोसेफ, टैरेंस हिंद्स और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट चटकाया।  Also Read: Funding To Save Test Cricketसीरीज का चौथा मुकाबला 17 नवंबर (रविवार) को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा। 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now