ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्टार्क ने अपने कोटे के दस ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमे 3 ओवर मेडल डाले। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला शफीक,सईम अयूब और शाहीन अफरीदी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अनोखा शतक
स्टार्क ने शफीक को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ब्रेट ली, ग्लेन मैग्राथ, शेन वॉर्न, क्रैग मैकडरमोट और स्टीव वॉ इस आंकड़े तक पहुंचे।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट
169 - ब्रेट ली
161 - ग्लेन मैकग्राथ
136 - शेन वॉर्न
125 - क्रेग मैकडरमोट
101 - स्टीव वॉ
101* - मिचेल स्टार्क
तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, उन्होंने 54 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने ब्रेट ली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 55 पारियों मे 100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह दुनिया के 30वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक देश में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट
मिचेल स्टार्क- 54 पारी
ब्रेट ली- 55 पारी
ग्लेन मैग्राथ- 56 पारी
शेन वॉर्न- 61 पारी
क्रैग मैकडरमोट- 71 पारी
स्टीव वॉ- 93 पारी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 126 पारियों में 244 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे 380 विकेट के साथ ग्लेन मैग्राथ और ब्रेट ली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। वहीं 291 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
You may also like
ITBP Recruitment 2024:एसआई, एचसी और कांस्टेबल के 526 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तरह करें आवेदन
भारत में अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ी, पीएमआई 57.5 रहा
कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा: बसवराज बोम्मई
यूपी : स्कूल बंदी की सियासत, शिक्षा विभाग बोला-बंद करने की बात भ्रामक
अमेरिका में कैसे चुना जाता है नया राष्ट्रपति, क्या है 'इलेक्टोरल कॉलेज' सिस्टम