Top News
Next Story
NewsPoint

पाकिस्तान के 3 गेंदबाजों के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टी-20 में जीत के लिए दिया 148 का लक्ष्य

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत तूफानी रही और जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 52 रन जोड़े। शॉर्ट ने 17 गेंदों में 32 रन और मैकगर्क ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 21 रन और एरॉन हार्डी ने 23 गेंदों में 28 रन की पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन के स्कोर तक पहुंची।

पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हारिस रऊफ ने 4 विकेट, अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट और सुफ़ियान मुकीम ने 2 विकेट हासिल अपने खाते में डाले।

Australia post 147 against Pakistan in 2nd T20I Scorecard @ https://t.co/bbklElB5Lw#AUSvsPAK pic.twitter.com/FANyEyGyzB

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 16, 2024

टीमें

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), एरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now