Top News
Next Story
NewsPoint

जसप्रीत बुमराह का कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट रिकॉर्ड, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले जान लो

Send Push
Jasprit Bumrah's Test Record In Australia: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में सबकी निगाहें बुमराह पर रहेंगी, क्योंकि यहां उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और भारत को अगर सीरीज में कमाल करना है को उसमें बुमराह को बड़ा रोल निभाना होगा।  ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड बुमराह ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मुकाबले खेले हैं औऱ सारे उसकी सरजमीं पर ही। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 21.25 की औसत और 2.47 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 6 विकेट रहा है, जो उन्होंने 2018 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट में किया था।  बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेले गए टेस्ट में 51 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद क्रमश: अनिल कुंबले (49 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (39 विकेट) औऱ बिशन सिंह बेदी (35 विकेट) जैसे दिग्गज हैं। बुमराह के पास इस सीरीज में इस लिस्ट में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा।  Also Read: Funding To Save Test Cricketगौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान बुमराह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले दो टेस्ट में वह सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए थे। मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था। 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now