भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में शतक ठोकते हुए 9 गज़ब के छक्के मारे थे। इस दौरान संजू के बैट से निकले एक छक्के से मैदान पर आई फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई थी। गौरतलब है कि वो फैन गर्ल बिल्कुल ठीक है और संजू सैमसन ने उनसे मुलाकात भी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद इंजर्ड फैन गर्ल से मिलते नज़र आए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फैन गर्ल बिल्कुल ठीकहैं और संजू से मिलकर काफी खुश है।
ये भी जान लीजिए कि तीसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया की इनिंग के 10वें ओवर में फैन गर्ल इंजर्ड हुई थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर ट्रिस्टन स्टब्स कर रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने उन्हें टारगेट करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया। संजू ने यहां स्टब्स की पहली दो बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इसी बीच उनके बैट से निकला दूसरा छक्का इतना तेजी से बाउंड्री की तरफ गया कि स्टेडियम में बैठी फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई। उनके गाल पर बॉल जोर से टकराई थी।
After the match, Sanju Samson went on to check with the lady who was hit/hurt by one of his shots during the 4th T20 match of #SAvIND series What a guy So so proud to be a fan of someone humble like @IamSanjuSamson Long live KING pic.twitter.com/uk1zApimOC
mdash; Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) November 17, 2024आपको बता दें कि इस घटना के दौरान जहां एक तरफ बॉल की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं दूसरी तरफ फैन गर्ल का ध्यान भी बॉल की तरफ बिल्कुल भी नहीं था। ये भी एक बड़ी वज़ह है जिसके कारण फैन गर्ल को चोट लगी। ये एक दर्दनाक हादसा था और फैन गर्ल दर्द से कराहती हुए रोती नज़र आई। इस दौरान संजू सैमसन भी काफी चिंतित दिखे थे।
Wishing a quick recovery for the injured fan! Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 #ColorsCineplex #JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
mdash; JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर भारतीय टीम की तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वो मिशन BGT पर है। उन्हें 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां टीम इंडिया एक बार फिर BGT का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।
You may also like
'मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बहुत फिक्र हो रही है', विराट कोहली बहुत डर रहे हैं डेविड वॉर्नर
मोहम्मद रिजवान की जगह ये बना पाकिस्तान का नया कप्तान, AUS के खिलाफ तीसरे T20I के लिए प्लेइंग XI की घोषणा
गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी, खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जानें ये बड़ी खबर
बजट स्मार्टफोन की दुनिया में नई उड़ान: Oppo, Realme और Moto के जबरदस्त ऑफर्स
क्या प्रदूषण के कारण आँखों में जलन और खुजली होती है? इन उपायों से मिलेगी राहत