Top News
Next Story
NewsPoint

RCB का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अमेरिका के लिए 155 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Send Push
image

भारत में जन्मे अमेरिका के बल्लेबाज मिलिंद कुमार (Milind Kumar ODI Century) ने मंगलवार (24 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़कर गजब रिकॉर्ड बना दिया। मिलिंद अमेरिका की जीत के हीरो रहे औऱ उनकी शतकीय पारी के दम पर टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 के मैच में 339 रन का विशाल स्कोर बनाया।

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर ने अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए 110 गेंदों 155 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े।

ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

वनडे के 53 साल के इतिहास में मिलिंद कुमार पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 155 रन की व्यक्तिगत पारी खेली है। इस फॉर्मेट में अभी तक खेलने वाले 4773 खिलाड़ियों में कोई भी खिलाड़ी इस स्कोर को नहीं बना पाया था। 63 बार ऐसा हुआ है जब खिलाड़ी 150 से 159 रन के बीच में आउट हुए हैं। लेकिन कोई भी 155 रन का निजी स्कोर नहीं बना पाया था।

मिलिंद की इस पारी के बाद अब वनडे इतिहास में कम से कम एक बार 0 से 164 रन तक की व्यक्तिगत पारी खेली गई है। अब 165 रन का स्कोर है, जो वनडे में किसी खिलाड़ी द्वारा नहीं बनाया गया है।

Milind Kumar becomes the FIRST ever player to score exactly 155 runs in an ODI. Now, all scores from 0 to 164 happened at least once in ODI cricket! A scorigami for USA, and in cricket.#USAvsUAE

mdash; Kausthub Gudipati (@kaustats) September 24, 2024

कौन है मिलिंद कुमार

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दिल्ली में जन्मे मिलिंद ने भारत के घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, सिक्किम और त्रिपुरा । 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने आठ पारियों में 1331 रन बनाए थे, जिसमें छह शतक जड़े थे। वह 2014 और 2019 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला। मिलिंद 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका चले गए थे। वहीं वह मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेले थे। मिलिंद 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की टीम का हिस्सा थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now