साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ घर पर 4 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। वो क्विंटन डी कॉक को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है।
35 साल के मिलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 122 मैचों में 141.10 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2396 रन बनाये है। वहीं क्विंटन डी कॉक के नाम 92 मैच में 2584 रन दर्ज है। मिलर को डी कॉक को पछाड़ने के लिए 189 रनों की आवश्यकता है। अगर वो भारत के खिलाफ ये कारनामा कर देते है तो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा T20I)
You may also like
हिसार : यौन उत्पीड़न के आरोपी हांसी के एसडीएम कूलभूषण बंसल निलंबित
पशुपालन मंत्री ने पुष्कर पहुंचकर देखी मेले की व्यवस्थाएं
टीम इंडिया की बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज की पिचों की आईसीसी ने जारी की रेटिंग
राजकुमारों की तलवारबाजी का अखाड़ा, वीडियो में देखें लक्ष्मी विलास पैलेस की स्वर्णिम सजावट
भारत के खिलाफ T20I सीरीज में डेविड मिलर डी कॉक को पछाड़ते हुए SA के लिए रच सकते है इतिहास