Shreyas Iyer Double Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है जिसके 40वें मुकाबले में मुंबई और ओडिशा की टीम आमने-सामने है। ये मुकाबला महाराष्ट्र के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दोहरा शतक ठोककर एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां, श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मुंबई के लिए तूफानी इनिंग खेलकर खुद को साबित किया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ लगभग 102 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 228 बॉल का सामना करके 233 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली। इस दौरान श्रेयस के बैट से 24 चौके और 9 छक्के निकले, यानी उन्होंने 198 रन महज़ बाउंड्री के दम पर बनाए।
गौरतलब है कि श्रेयस की फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है क्योंकि बीते समय में वो लगातार संघर्ष कर रहे थे। श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2024 की शुरुआत में फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। यही वजह है वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
DOUBLE HUNDRED FOR SHREYAS IYER - Shreyas Iyer is making a huge statement, Double Hundred from just 201 balls against Odisha in Ranji Trophy and continuing his dream touch in domestic cricket pic.twitter.com/gVdHO0GCoi
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024बात करें अगर श्रेयस के आंकड़ों की तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रेयस के नाम 78 मैचों की 133 इनिंग में लगभग 47 की औसत से 6055 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोका है। वो अपने फर्स्ट क्लास करियर में तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इतना ही नहीं, लिस्ट ए में उन्होंने लगभग 46 की औसत से 5584 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चयनकर्ता श्रेयस को टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में एक बार फिर जगह देते हैं या नहीं।
You may also like
PS5 Pro लॉन्च: क्या हाई-एंड अपग्रेड सच में सबसे खतरनाक डिवाइस? क्लिक कर जानें
समस्तीपुर: छठपूजा पर महंगाई का दिखा असर, फल विक्रेता परेशान
Chittorgarh में करोड़ों के नशे के कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस ने जप्त की 11 क़्वींटल से ज्यादा अफीम
18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar
Panchak November 2024: नवंबर के महीने में कब से लगेगा पंचक, जानिए इस दौरान किन बातों को रखें ध्यान