WI vs ENG T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके चौथे मुकाबले से पहले मेजबान टीम वेस्टइंडीज के स्क्वाड में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज़ मैथ्यू फोर्ड इंजर्ड होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ओबेड मैककॉय को शामिल किया गया है।
जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी घातक बॉलिंग से कहर बरपाने वाले मैथ्यू फोर्ड अब टी20 सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार, 13 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान उनकी बाएं पैर की जांघ में चोट लग गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
उन्होंने ये भी बताया है कि मैथ्यू फोर्ड की रिप्लेसमेंट के तौर पर टी20 टीम में ओबेड मैककॉय को शामिल किया है, जो कि सीएपएल के दौरान चोटिल हो गए थे और सीरीज की शुरुआत में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ये भी जान लीजिए कि ओबेड मैककॉय देश के लिए 38 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 49 विकेट चटकाए हैं।
Squad News Obed McCoy To Replace Matthew Forde for the Remainder of the T20I Rivalryrdquo; Series Against England. Read morehttps://t.co/Hn8lCzRYMT #TheRivalry #WIvENG
mdash; Windies Cricket (@windiescricket) November 15, 2024बात करें अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की तो मेजबान टीम मु्श्किलों में नज़र आई है। आलम ये है कि वो शुरुआती तीन मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है और सीरीज में 3-0 से पीछे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बचे हुए मुकाबलों में कुछ हद तक वापसी कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अकील हुसैन, ओबेड मैककॉय, टेरेंस हिंड्स, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर स्प्रिंगर, शाई होप, शिमरोन हेटमायर।
You may also like
Honda CB Shine 125: The Unrivaled Champion of the Two-Wheeler Segment
दक्षिण अफ्रीका में दो शतक जड़ने पर तिलक वर्मा ने कहा, 'ये एक अविश्वसनीय अहसास'
सीरीज जीतने के बाद SKY ने किया खास काम, Team India के नए खिलाड़ियों के कर दी ट्रॉफी नाम
झांसी हादसा : पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक-संवेदनाएं, 'पीएमएनआरएफ' से अनुग्रह राशि देने का ऐलान
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल