तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, में खेले गए इस मैच में बारिश आ गई थी जिस वजह से मैच को 47-47 ओवर का करना पड़ा था। न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 5.1 ओवर में 209 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। मार्क चैपमैन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 76(81) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा मिच हे ने 49(62) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े। वहीं विल यंग ने 26(40) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। चैपमैन और मिच ने 5वें विकेट के लिए 75(78) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। महीश तीक्ष्णा और जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट असिथा फर्नांडो के खाते में गए। दुनिथ वेल्लालागे और कप्तान चरित असलंका ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैचों को 46 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाकर जीत लिया। कुसल मेंडिस ने 102 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका ने 33 गेंद 4 चौको की मदद से 28 रन का योगदान दिया। तीक्ष्णा ने 44 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। कुसल और तीक्ष्णा ने आठवें विकेट के लिए 47(59)* रन की साझेदारी की। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट माइकल ब्रेसवेल ने हासिल किये। एक-एक विकेट कप्तान मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और नाथन स्मिथ ने चटकाया। न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी। Also Read: Funding To Save Test Cricket श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वेंडरसे, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।
You may also like
18 नवम्बर को कर्मफल दाता शनि देव नए लिख दिया इन राशियों का भाग्य
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जस्टिन लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया, कहा-सीरीज में कतई ना करें ये भूल
Apple Sets Record as Indian Smartphone Market Expands by 5.6% in Q3 2024
मणिपुर : जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं