भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच विस्फोटक बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टीम इंडिया के कप्तान औरस्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा समय मेंटी20 क्रिकेट का G.O.A.T यानी सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी कहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हेनरिक क्लासेन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव को महानत टी20 खिलाड़ी बताते नज़र आए। इतना ही नहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि ऐसा कौनसा शॉट है जिसे वो खेलना चाहते हैं, लेकिन खेलने से डरते हैं तो भी उन्हें SKY के #39;सुपला शॉट#39; का ही नाम लिया।
गौरतलब है कि इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव की तरह स्कूप शॉट खेलने की भी इच्छा जाहिर की है। यहां उनसे पूछा गया कि ऐसा कौनसा शॉट है जिसे वो किसी दूसरे खिलाड़ी से लेना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए क्लासेन बोले, #39;एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट का कॉम्बिनेशन।#39;
Heinrich Klaasen showing us he#39;s got a bit of SKY fever too! Dont miss the fireworks from the hard-hitters in the 3rd #SAvIND T20I on November 13, LIVE on #JioCinema, #Sports18 #ColorsCineplex #JioCinemaSports #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/MLHqCtiI7n
mdash; JioCinema (@JioCinema) November 12, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग्स के अनुसार दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी हैं। उन्हें आईसीसी के द्वारा 818 रेटिंग्स पॉइंट्स दिये गए हैं। वहीं नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं जिनके पास 881 रेटिंग्स पॉइंट्स हैं। बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो वो देश के लिए 1 टेस्ट, 37 वनडे और 76 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 41.43 की औसत से 2569 रन दर्ज हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
You may also like
झारखंड के पलामू को विकास की दरकार, इन मुद्दों पर वोट कर रहे लोग
महाकुंभ 2025 : भारत के जवानों संग इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज करेंगे गंगा आरती
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी आईपीएल नीलामी के कारण पर्थ टेस्ट से चूक सकते हैं: रिपोर्ट
यमन में अमेरिकी ड्रोन हमलों में 10 हूती लड़ाकों की मौत: सरकारी सूत्र
मुख्यमंत्री हेमंत ने पत्नी कल्पना के साथ रांची में किया मतदान, पूर्व सीएम चंपई ने पैतृक गांव में डाला वोट