Mitchell Santner Bowled Kusal Medis Video: मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने बीते रविवार, 10 नवंबर को दाबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाको 5 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इसी बीच सेंटनर ने एक बार फिर अपनी स्पिनबॉलिंग का जादू दिखाया और एक मैजिकल डिलीवर के दम पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया।
मिचेल सेंटनर की ये जादुई बॉल श्रीलंका की इनिंग के तीसरे ओवर में ही देखने को मिली। वो अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे, ऐसे में उन्होंने विपक्षी टीम के विस्फोटक बैटर कुसल मेंडिस को फंसाने के लिए पहली ही बॉल 93 की रफ्तार से मिडिल स्टंप की लाइन पर फेंकी।
यहां से बॉल पिच से टकराने के बाद ऐसा घुमा की कुसल मेंडिस भौचक्के रह गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन से स्पिन होकर बल्लेबाज़ को चमका देते हुए सीधा ऑफ स्टंप से टकराया था। यहां कुसल मेंडिस क्लीन बोल्ड हो गए। वो पूरी तरह हैरान थे और आउट होने के बाद निराश होकर विकेट की तरफ देखते नज़र आए। यही वजह है अब ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
A ripper from Mitchell Santner to remove Kusal Mendis! The Kiwi spinner continues to enjoy his time out in the subcontinent #SLvNZonFanCode pic.twitter.com/aa0gyL2vpB
mdash; FanCode (@FanCode) November 10, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि कुसल मेंडिस दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका के लिए 7 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। इससे पहले उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए 24 बॉल पर 2 चौके जड़ते हुए 19 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 108 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने ये मैच 5 रनों से जीता और ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
You may also like
Nagaur मदरसा अंजुमन मकराना पूर्व छात्र संघ का सेमिनार
Thailand की लड़की के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे लडके,अचानक हदे हुई पर तो हो गया बड़ा कांड….
“मैं कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं…”, BGT शुरू होने से पहले आलोचनाओं को लेकर बोले गौतम गंभीर
Sikar पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा
क्या SC और ST के लिए आरक्षण सिर्फ 10 साल के लिए था? CJI चंद्रचूड़ ने दूर की एक बड़ी गलतफहमी