Top News
Next Story
NewsPoint

ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी के दम पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बने

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने रविवार (29 सितंबर) को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। डकेट ने 6.2 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट, जैकब बैथल, आदिल रशीद और ब्रायडन कार्से को अपना शिकार बनाया।

हेड ने इस सीरीज में 6 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वनडे सीरीज में 200 या उससे ज्यादा रन और पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले स्टीव वॉ, एंड्रयू साइमंड्स, शेन वॉटसन, डेविड हसी और जेम्स फॉल्कनर ने ही यह कारनामा किया था।

200 runs + 5 Wickets in an ODI Series for AUS 1994 - Steve Waugh v SA 2004 - Andrew Symonds v SL 2008 - Shane Watson v WI 2009 - Shane Watson v IND 2011 - David Hussey v ENG 2011 - Shane Watson v ENG 2013 - James Faulkner v IND 2024 - v ENG*#ENGvsAUS

mdash; (@Shebas_10dulkar) September 29, 2024

इसके अलावा हेड पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच वनडे मैच की सीरीज में 220 या उससे ज्यादा रन और पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Travis Head becomes the first Australian men#39;s cricketer to score 220+ runs and take 5+ wickets in a five-match ODI series.#ENGvAUS

mdash; Nic Savage (@nic_savage1) September 29, 2024
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now