Top News
Next Story
NewsPoint

एशिया कप 2024 के लिए इंडिया की U19 टीम का हुआ ऐलान, 13 साल के इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

Send Push
image

बीसीसीआई ने आगामी मेंस U19 एशिया कप 2024 के लिए इंडिया की U19 टीम की घोषणा कर दी है। मोहम्मद अमान को कप्तानी जबकि किरण चोमले उप-कप्तान बनाया है।

मौजूदा घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में जगह दी गयी है। उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया गया है। इंडिया की U19 टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में हरवंश सिंह पंगलिया और अनुराग कावड़े टीम में जोड़ा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर से UAE में हो रही है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह दी गयी है।

NEWS India U19 squad for ACC Mens U19 Asia Cup 2024 announced. Details #MensU19AsiaCup2024 | #ACChttps://t.co/O0a2CQfgBp

mdash; BCCI (@BCCI) November 13, 2024

इंडिया U19 अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद भारत क्रमशः 2 नवंबर और 4 नवंबर को शारजाह में जापान U19 और यूएई U19 से भिड़ेगा।

U19 एशिया कप के लिए इंडिया की U19 स्क्वाड: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

नॉन-ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now